Breaking News

देश और दुनिया की तुलना में यूपी में कोविड-19 से मृत्यु दर कम : मुख्यमंत्री

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश-दुनिया की तुलना में यूपी में कोविड-19 से मृत्यु दर काफी कम है। कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनाई गई रणनीति के चलते ऐसा हुआ है। इसके बाद भी हमे कोविड-19 पर और प्रभारी नियंत्रण पाने के लिए कोरोना से दो कदम आगे की सोचने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने 1.46 लाख जांच पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे प्रतिदिन 1.50 लाख करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा में कहा कि कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना की प्रकृति को समझने के लिए अभी और अध्ययन व अनुसंधान की जरूरत है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की मेडिकल ट्रीटमेंट विधि का गहन अध्ययन किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इससे आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए और कारगर रणनीति अपनाई जाए। सभी डीएम व सीएमओ अपने-अपने जिलों में सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल टेस्टिंग में वृद्धि करें। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से नियमित संवाद रखते हुए रोगियों की स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाए। कोविड अस्पतालों में मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी कोविड चिकित्सालयों में रोगियों के उपचार के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जनता को निरंतर जागरूक किया जाए। टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर-बैनर आदि से लोगों को जानकारी दी जाए। मास्क के अनिवार्य उपयोग और दो गज की दूरी बनाए रखने के संबंध में लोगों को जागरूक किए जाए।

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाइयों के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किए जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जाए।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *