Breaking News

सात महीने में 18 कर्मचारी घूस लेते दबोचे गए

सीएम ने दिए भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने इस वर्ष 31 जुलाई तक की अवधि में 18 लोक सेवकों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्ट लोक सेवकों को पकड़ने के लिए एसीओ द्वारा अधिक से अधिक ट्रैप किए जाने का प्रयास हो रहा है। इस वर्ष के सात महीनों में कुल 150 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण कार्रवाई की गई है।

इसमें 33 कर्मचारी पुलिस विभाग के और 117 कर्मचारी अन्य विभागों के हैं। भ्रष्टाचार में संलिप्त इन 150 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई का ब्योरा देते हुए एसपी एसीओ ने बताया कि 14 कर्मचारियों के विरुद्ध खुली जांच, 12 कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकरण, 8 के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही, 26 के विरुद्ध जांच/स्थानान्तरण करने एवं 90 के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किए जाने की संस्तुति की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार के संबंध में एसीओ द्वारा इस अवधि में 153 अभिसूचना, जांच व विवेचनाओं का भी निस्तारण किया गया है।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *