पटना (संजय कुमार मुनचुन) : इस वर्ष कुछ अलोकिक प्रयास किया गया है,उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की तरफ से , विश्व की सबसे स्थाई नगरी कहीं बनती है वह प्रयाग राज में बनती है.पर्याप्त इंतजाम किया गया है.
हमलोगों के द्वारा .कुंभ में टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है,इस टेंट सिटी में 3 स्टार ,5स्टार की सुविधा मौजूद है.निःशुल्क रहने का भी व्यवस्था किया गया है.200 से ज्यादा संस्कृति कार्यक्रम किया जाएगा .सारा मेला cctv कैमरें के निगरानी में रहेगा.वाहनों की भी पर्याप्त व्यवस्था किया गया है,1लाख 31 हजार आधुनिक शोचालय की भी व्यस्था की गई है.25 से 30 हजार पुलिस करेगी मेला की सुरक्षा .महिला पुलिस की भी व्यवस्था है.अहम बात यह भी 2012 में जो सरकार थी उन्होंने 11 सौ करोड़ रुपया खर्च किया था इस मेले पर ,हम लोगों ने इस बार 4 हजार करोड़ रुपया हीं खर्च करने का लक्ष्य रखा है और व्यवस्था उस समय से भी अच्छा रखने का भी प्रयास करेंगे.उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक बिहार वासियों को आमंत्रित करने आई हूँ .उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है बिहार के प्रत्येक गांव से लोग आए.इस बार NRI श्रद्धालु भी काफी संख्या में आ रहे हैं.बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ नेता प्रतिपक्ष को भी आमनत्रण दिया है.सभी को हमने मिलकर दिया है. पत्रकार मित्रों को भी आमंत्रित करती हूँ कुंभ मेला आने के लिए . राम मंदिर पर कहा प्रधान मंत्री ने जो कहा है हमलोग उसी पर कायम है.उसके बाद इस पर खीचतान करना ठीक नही है.