Breaking News

टूटी झोपड़ी में गुजर बसर कर रहा भूमिहीन बेसहारा मजदूर

विमलेश तिवारी (लखनऊ) :: बाराबंकी विकाश खंड देवा तहसील नवाबगंज की ग्राम पंचायत जबरी खुर्द के बाबूलाल पुत्र मतई अपनी ग्राम पंचायत के सबसे गरीब व्यक्ति हैं कई बार ब्लॉक द्वारा जांच में आए अधिकारी जिन्हें शायद उनकी टूटी झोपड़ी नजर नहीं आती क्योंकि उनके पास अधिकारियों को भेट चढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं है जीविका का मुख्य साधन दिहाडी मजदूरी है छोटे-छोटे दो बच्चे जो क्रमशः3व् 4 साल की उम्र के हैं उनके द्वारा बताया गया कि कई बार हम अधिकारियों से इस बाबत प्रार्थना कर चुके है कि साहब हमारी गरीबी और छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए हमको कॉलोनी दिला दीजिए जिससे हमारा परिवार चैन की नींद गर्मी बारिश और जाड़े में  सो सके एक तरफ सरकार गरीबों के लिए आवास देने के लिए कटिबद्ध है

वही उनके प्रशासनिक अमले के आंख पर पट्टी बंधे होने के कारण यह गरीब जिसके परिवार में बच्चों व पत्नी सहित कुल 4 सदस्य हैं ।यही नहीं यह परिवार अनुसूचित जाति का बेहद गरीब भूमिहीन परिवार है। अब देखना है क्या अधिकारियों की आंख की पट्टी मजबूर बेसहारा भूमिहीन दिहाडी मजदूर के टूटीफूटी झोपड़ी की तरफ जाती भी है या नहीं देखने वाली बात होगी कि सरकार की मंशा पर यह अधिकारी कहां तक खरेउतरतेहैं या कार्यालय में बैठकर झूठी रिपोर्ट गडकर सरकार को भेज देते हैं ।वरना यह गरीब आवास से  कैसे वंचित रह गया।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos