डेस्क : दरभंगा में शराब माफियाओं का मनोबल चरम पर है बहेड़ी थाना क्षेत्र में लगातार शराब लदी ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है तो आए दिन बाइक और चार पहिया वाहनों से भी लगातार जिले में शराब बरामदगी की जा रही है। ताज़ा मामला दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का है जहां के सनहपुर-बेदौली पथ पर सिंहवाड़ा पुलिस ने मारुति कार से 228 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सनहपुर बेदौली सड़क के सुनसान भाग पर शराब की खेप उतरने वाली है। पुलिस वहां पहुंची। पुलिस की गाड़ी को आते देख शराब तस्कर कार एवं बाइक छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। तस्करों की संख्या तीन-चार बताई गई है जो घटनास्थल से लखनपुर की ओर भाग निकले। कार पर पुलिस का लोगो लगा हुआ है। घटनास्थल के एक तरफ जलजमाव का क्षेत्र है तो दूसरी तरफ बाग बगीचे का बड़ा सा जंगल का भाग है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार सर्च के दौरान कार की डिक्की एवं सीट वाले भाग पर बोरे में रखी शराब पायी गयी। इसमें 180 एमएल, 375 एमएल, एवं 750 एमएल की विदेशी शराब थी। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कार एवं बाइक के मालिक का पता लगाया जा रहा है।