Breaking News

नोएडा, लखनऊ व वाराणसी समेत 15 जिले 25 तक लॉक डाउन

हम जिस स्टेज में हैं, वहां थोड़ी सी भी लापरवाही हमें पड़ सकती है भारी ।

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह रोकने के लिए नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ , गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ व मुरादाबाद दो दिन तक पूरी तरह लाकडाउन रहेंगे। केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए जिन 75 जिलों को पूरी तरह 25 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है, उनमें यह 15 जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार शाम यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने जनता कर्फ्यूकी सफलता और कोरोना संकट के मद्देनजर और सतर्क रहने के लिए रविवार शाम यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान परिवहन सेवा पूरी तरह बंद रहेगी। सीएम ने कहा कि महामारी का खतरा अभी टला नहीं है।

हम जिस स्टेज में हैं, वहां थोड़ी सी भी लापरवाही हमें भारी पड़ सकती है। इसलिए सभी जरूरी सावधानी बरतें। यूपी में हालात अभी पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू सुबह तक बढ़ाया जाए। दो दिनों में प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या न बढ़ने पाए, इसलिए हमें जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना पड़ेगा। कोरोना वायरस से हम जितनी सावधानी बरतेंगे, वह उतनी ही महत्वपूर्ण होगी।मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखपुर से ही जनता कर्फ्यू के बारे में पूरे राज्य से जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दो दिनों के अंदर आइसोलेशन बेड की संख्या 10 हजार से ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की हम सबकी सामूहिक लड़ाई है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रदेश में 27 थी। जिनमें से 11 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना पर जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

जमाखोरी करने वालो पर सरकार सख्त करवाई करेगीयोगी ने कहा कि चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ, एसडीआरएफ, समेत हमारी टीम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जिस तरह से फ्रंट फुट पर आकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, वह अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करूंगा कि वह कोरोना वायरस से घबराए नहीं, बल्कि इसके खिलाफ लड़ें। सरकार पूरी तरह से उनके साथ में है। किसी भी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की कमी प्रदेश में नहीं होने देंगे।

जिन्हें काम नहीं मिल पा रहा है, उनके भरण-पोषण और खाद्यान्न की व्यवस्था सरकार कर रही है। कहीं कोई समस्या नहीं है, इसलिए दुकानों में भीड़ लगाकर अपने यहां आवश्यक वस्तुओं को जमा न करें। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दवा व्यवसायियों और व्यापारी बन्धुओं से अपील है कि जमाखोरी को बिल्कुल भी बढ़ावा न दें। एमआरपी से ज्यादा किसी भी वस्तु का दाम न लें। कहीं भी ऐसी शिकायत मिलेगी, तो सरकार इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से जनता कर्फ्यू में प्रत्येक नागरिक द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, वह स्वागत योग्य है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …