Breaking News

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के दरभंगा जिला अन्तर्गत 14-दरभंगा लोक सभा एवं 23-समस्तीपुर (अ0जा0) में 13 मई 2024 को मतदान निर्धारित है, जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों (ए.वी.एस.सी.) शारीरिक रूप से निःशक़्त निर्वाचक (ए.वी.पी.डी.) और कोविड के कारण संगरोध में रह निर्वाचकों (ए.वी.सी.डी.) को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान कराने हेतु मतदान दल का गठन करते हुए 06 मई से 08 मई 2024 तक मतदान सम्पन्न किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि कुल 23 मतदान दल बनाये गये हैं जिनमें 78- कुशेश्वरस्थान, (अ0जा0) विधानसभा में कुल 05 मतदान दल, 79-गौड़ाबौराम में कुल 04, 80-बेनीपुर में कुल 02, 80-अलीनगर में कुल 03, 82-दरभंगा ग्रामीण में कुल 02, 83-दरभंगा में कुल-01 84-हायाघाट में कुल 03, एवं 85-बहादुरपुर में कुल 03 मतदान दल बनाये गये हैं।

 

उल्लेखनीय है कि मतदान दल में मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्बर, विडियोग्राफर एवं पुलिस बल वाहन के साथ रहेंगे जो सुबह 07ः00 बजे से अपराह्न से 06ः00 बजे तक दिये गये रूट चार्ट के अनुसार संबंधित मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की गोपनीयता के साथ पोस्टल बैलेट पेपर से दिये गये निर्देष के आलोक में मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान कार्यक्रम की अग्रिम सूचना बी.एल.ओ द्वारा संबंधित मतदाताओं को दी जायेगी।

 

Check Also

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

Trending Videos