Breaking News

शोक-सभा :: मैथिली पत्रकारिता जगत के देदीप्यमान नक्षत्र थे राजनंदन लाल दास – डॉ संजीव शमा

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा/झंझारपुर : मिथिला मैथिली के महान सेवक कर्णामृत जैसी कालजयी त्रैमासिक मैथिली पत्रिका के यशस्वी संपादक राजनन्दन लाल दास का बीते दिनों कलकत्ता में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । वे विगत कई वर्षों से बीमार चल रहे थे । मैथिली के महान सेवक के निधन पर सम्पूर्ण मिथिलांचल समेत देश व विदेश में रहने वाले साहित्य प्रेमियों व साहित्यकारों ने शोक व्यक्त किया है ।

श्रद्धांजलि

युवा साहित्यकार डॉ संजीव शमा ने स्व दास के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजनंदन लाल दास का सम्पूर्ण जीवन मिथिला मैथिली के लिए समर्पित रहा । साहित्यकार डॉ शमा ने कहा कि सम्पादन कला में सिद्धहस्त स्व दास का जन्म अपने ननिहाल पटौरी पचगछिया सहरसा में 5 जनवरी 1934 में हुआ था ।

कर्णामृत सम्पादक राजनंदन लाल दास (फाइल फोटो)

स्व दास दरभंगा जिला के घनश्यामपुर ब्लॉक के गोनौन गांव के रहने वाले थे। उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि स्व दास कोलकाता विश्वविद्यालय से वर्ष 1960 में राजनीति शास्त्र में एमए किये थे । एक महान मैथिली सेवी के रूप में स्व दास ने पुस्तकों के लेखन के साथ कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया । जिसमें सम्पादकीय अग्रलेखों का संकलन ‘चित्रा -विचित्रा – 2006, मैथिली जगत में समकालीन टिप्पणियों के लिए बहुचर्चित कृतियों में एक है। उन्होंने प्रकाशक के रूप में वर्ष 1967 में मैथिली मासिक पत्रिका आखर निकाला था । उनकी मौलिक कृतियों में संतो, मैथिलिक विभिन्न अधिकार हेतु क्रांतिकारी नाटक -1970, प्रबोध नारायण सिंह विनिबंध – 2012 प्रमुख है ।

कर्णामृत पत्रिका

स्व दास ने मिथिला दधीचि भोला लाल दास एवं राजेश्वर झा व्यक्तित्व ओ कृतित्व -1978, मुंशी रघुनंदन दास व्यक्तित्व ओ कृतित्व-1983 के साथ ही कर्णामृत मैथिली त्रैमासिक पत्रिका का 1981 से अंत काल तक संपादन करते रहे । साहित्यकार डॉ महेंद्र नारायण राम ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैथिली के उपासक राजनन्दन लाल दास के देहावसान से कर्णामृत पत्रिका ही नहीं, पूरे मैथिली भाषा -साहित्य को अपूरणीय क्षति हुई है । उनकी सेवा चिरकाल तक याद की जाएगी ।

कर्णामृत

कवि अमरनाथ झा कक्का ने कहा है कि उनका निधन मैथिली पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । बताते चलें कि सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विकास में मैथिली के महान सेवक स्व दास का योगदान अविस्मरणीय है । वे अखिल भारतीय मिथिला संघ, मैथिली संग्राम समिति, मिथिला दर्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सेक्रेटरी के सचिव रहे थे । स्वर्गीय दास को विद्यापति सेवा संस्थान द्वारा वर्ष 1999 में मिथिला विभूति सम्मान, वर्ष 2003 में कल्याण पथदायिनी खुटौना द्वारा सम्मान, वर्ष 2004 में कर्णगोष्ठी धनबाद, मिथिला संस्कृति परिषद जमशेदपुर, चित्रगुप्त सभा पटना द्वारा वहीं वर्ष 2008 में विद्यापति स्मारक मंच कोलकाता के अलावा कई मंचों एवं संस्थानों द्वारा स्व. दास को सम्मानित किया गया था ।

Advertisement

उनके निधन पर डॉ महेंद्र नारायण राम, कुमार साहब, डॉ संजीव शमा, दिलीप कुमार, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ विनय विश्वबन्धु, डॉ शुभ कुमार वर्णवाल, डॉ कन्हैया झा, डॉ अनिल ठाकुर, भागीरथ दास, राजेन्द्र कुमार दास, अमरनाथ झा कक्का, काशीनाथ झा किरण, बीरेंद्र नारायण झा, अजय कुमार दास, अनूप कश्यप आदि साहित्य प्रेमियों व साहित्यकारों ने संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

Check Also

व्यक्ति-विशेष :: निधि ने अपने संघर्ष से खुद को कांग्रेस में किया स्थापित, अब अध्यक्ष पद के बने उम्मीदवार

जनकपुर धाम : नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष विमलेंद्र निधि ने इस बार पद के लिए …

विश्व प्रसिद्ध पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर विशेष, लेखक प्रदीप कुमार सिंह की कलम से

डेस्क : विश्व प्रसिद्ध पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है जिसको लेकर …

व्यक्ति विशेष :: पद्मश्री प्रो. एच सी वर्मा की जन्मभूमि दरभंगा, उनकी किताब ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ ने लाखों बच्चों के बनाए कैरियर

डेस्क : भौतिक विज्ञान की परिभाषाओं, सूत्रों, सवालों व नियमों को आसानी से समझाने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *