दरभंगा / बेनीपुर (गणपति मिश्र) : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता आयोग 139 मामलों का निष्पादन कर 15 लाख 91 हजार ₹755 वसूल किया गया. शिविर के सफल संचालन के लिए न्यायालय की ओर से तीन बैंचो का गठन किया गया था.
पहले बेंच के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में एस डी जे एम फिरोज अकरम ने चार आपराधिक मामलों का निष्पादन किया तथा एसबीआई के पांच एवं पीएनबी 26 मामलों का निष्पादन किया. दूसरी बैंच के पीठासीन पदाधिकारी के रूप मे मुंसिफ सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने 8 आपराधिक वादों का निष्पादन कर तीस हजार एसबीआई 17 मामलों का निष्पादन का 11 लाख 53 हजार 500 रुपए वसूल किया. तीसरे बेंच के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शैलेश कुमार राम ने 6अपराधिक मामलों का निष्पादन कर दस हजार तथा बी एस एन एल से संबंधित 73 मामू का सुनवाई कर 1लाख 44 हजार 955रुपये वसूल किया.
पैनल अधिवक्ता के रूप में मीरा कुमारी अमरेश झा विनोद कुमार मिश्र के अलावे सीएमओ बीएसएनल जी पी सिंह एस बी आई शाखा एसबीआई शाखा प्रबंधक भोला प्रसाद सिंह विद्युत विभाग के एसडीओ आकाश कुमार पी एन बी के कुमार अभिनव ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण बैंक माऊवेहट के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार झा सी बी आई के प्रबंधक विपीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.