Breaking News

यूपी में सबसे ज्यादा 20 से 40 की उम्र के युवक कोरोना पॉजिटिव

(लखनऊ ब्यूरो) :: उत्तर प्रदेश में सोमवार को 58 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 72 जिलों में अब तक 3520 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं।

अब तक 1655 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इस तरह अब 1786 एक्टिव केस रह गए हैं।  प्रदेश में 60 से ऊपर की उम्र के 8.1 फीसदी, 40 से 60 की उम्र के बीच 25.5 फीसदी, 20-40 के बीच 48.7 फीसदी तथा 20 से कम उम्र के लोग 17.7 फीसदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह पुरुष 78.5 फीसदी और महिलाएं 21.5 फीसदी संक्रमित हुई हैं।यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी है। उन्होंने बताया कि बाहर से लौट रहे श्रमिकों में से कुछ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी है। इन संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है। जो संक्रमित नहीं हैं, उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को रेलवे स्टेशन से आश्रय स्थलों पर भेजा जा रहा है। वहां उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है।उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु के एलर्ट की जांच की जा रही है। इस एलर्ट के आधार पर संबधित क्षेत्र में लोगों की जांच की जा रही है। कंट्रोल रूम में भी कोरोना संदिग्ध लोगों के बारे में 2058 कॉल आई हैं। उनके आधार पर जांचा गया तो 9 लोगों पॉजिटिव पाया गया।

Check Also

जंगल में लगी भीषण आग, वन सम्पदा को भारी नुकसान

चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह और चकरपुरा के बीच में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगी …

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

Trending Videos