जालंधर (उमेश बत्रा): मंडल 1 के प्रधान राकेश विज, महामंत्री उमेश बत्रा और उप प्रधान राजेश कुमार आर के, मेयर सुनील ज्योति के निवास स्थान में पहुंचे और डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया द्वारा की गई मेयर के खिलाफ गलत शब्दों की कड़ी निंदा करते हुए बोले, कि मंडल 1 मेयर के साथ है और भाटिया द्वारा इस तरह के शब्द और बयान बाजी कभी नहीं बर्दाश्त करेंगे। यदि जल्द ही भटिया ने मेयर से माफ़ी नहीं मांगी तो वह भाटिया के खिलाफ जल्द ही रोष प्रदर्शन का ऐलान करेंगे। वह अकाली-भाजपा गठबंधन की बहुत इज्जत करते हैं लेकिन कमलजीत सिंह भाटिया को भी इस गठबंधन का मान रखना चाहिए और हमारे मेयर के खिलाफ गलत शब्दावली का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि इस तरह से मेयर का वह अपमान करेंगे तो मंडल 1 इसका कड़ा विरोध करेगा। कमलजीत सिंह भाटिया को मेयर के पद की गरिमा और मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए साथ ही उन्हें गर्व है अपने मंडल एक में पढ़ने वाले वार्ड 2 के कोंसलर प्रेमलता विशिष्ट, वार्ड 25 के जितेंदर जींद और वार्ड 39 के कोंसलर जसपाल कौर नागरा पर जिन्होंने स्वेच्छा से कमलजीत सिंह भाटिया के खिलाफ रोष प्रदर्शन व्यक्त करते हुए अपने इस्तीफ भीे दिए हैं |