जालंधर (उमेश बतरा): पानी बचाओ मुहिम के तहत पंपकिनस क्लब के कुछ मेंबरों ने अपने -अपने जेब खर्च द्वारा कुछ इलाकों में पानी की खराब नल बदलकर नई नल लगवाई, इस मौके पर मेंबरो ने कहा कि पानी बहुमूल्य चीज़ है, लोगों को चाहिए कि वह इसे यूं ही जाया ना होने दें या तो हमें फोन करके बुलाऐ या स्वयं पानी की नल अवश्य बदलवाऐ क्योंकि जल है तो कल है , इस मौके पर जनता डायल जनता दल के संस्थापक रोहित शर्मा ,सुशील तिवारी, गुरविंदर गोरी, कृष्णा, आशीष, मनीष, हनी लाडी, साहिल, दीपक, मोहित सागर आदि ने मुहिम के तहत सहायता की।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …