अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की ओर से माड़वारी काॅलेज परीसर में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर कंई छात्र-छात्राओं ने सदस्यता लिया। यह सदस्यता अभियान आज से 30 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस अभियान के लिये र्कायकर्ता विभिन्न काॅलेज, लौज, होस्टल में जा कर इसका प्रचार करेगें।