Breaking News

मिशन सुरक्षा ग्रह :: UNICEF पार्टनर – बिहार सेवा समिति द्वारा दरभंगा में मीडिया कार्यशाला का आयोजन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : मिशन सुरक्षाग्रह के तहत यूनिसेफ, बिहार तथा बिहार सेवा समिति, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में होटल रामा रेसीडेंसी, लहेरियासराय में “कोविड-19 एवं आपदा काल में प्रभावी पत्रकारिता : बच्चों व महिलाओं के मुद्दे” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

जिसमें अनेक स्थानीय पत्रकार तथा सी एम कॉलेज, दरभंगा के पत्रकारिता के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।‌‌

कार्यशाला का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। आगत अतिथियों एवं संसाधन सेवियों ने कार्यशाला के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला, वहीं प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी सहित अनेक दत्त कार्यों का संपादन किया।

वरिष्ठ पत्रकार सुमिता जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने हर छोटी-बड़ी खबरों को प्रमुखता दी। कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार अपनाने, बच्चों के प्रति कर्तव्य पालन एवं महिला जागरूकता लाने में पत्रकारों की भूमिका सराहनीय रही है। वे समाज को जगाने का भी सार्थक प्रयास करते हैं।

आज मीडिया पर लोगों का अत्यधिक भरोसा है, जिनकी आपदाकाल में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया को गलत सूचनाओं व धारणाओं का विखंडन करना चाहिए।

मुख्य वक्ता के रूप में सी एम कॉलेज के पत्रकारिता कोऑर्डिनेटर डा आर एन चोरसिया ने कहा कि पत्रकारिता समाज की रीढ़ है जो समाज और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। मीडिया हमें सूचना, जागरुकता, मनोरंजन एवं सार्थक मत बनाने में मदद करता है। यह दबे- कुचले लोगों की आवाज है। इसकी आपदाकाल तथा कोरोना काल में भूमिका अत्यंत ही सराहनीय रही है।

रिसोर्स पर्सन आनंद कुमार ने मीडिया एथिक्स तथा फैक्ट चैटिंग के स्वरूप का वर्णन करते हुए बच्चों व महिलाओं पर रिपोर्टिंग में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से चर्चा की।

यूनिसेफ के राज्य मीडिया सलाहकार अभिषेक आनंद ने बिहार में बच्चों तथा किशोर-किशोरियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, उनके स्रोत एवं रिपोर्टिंग की विश्वसनीयता, आंकड़ों एवं सूचनाओं के इस्तमाल के महत्त्व पर व्याख्यान दिया।

अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विषय से संबद्ध अनेक प्रश्नों को रखा, जिसका अतिथियों एवं साधनसेवियों ने संतोषजनक उत्तर देकर सभी शंकाओं का समाधान किया।

इस एकदिवसीय कार्यशाला में सी एम कॉलेज के पत्रकारिता कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, आईसीडीएस की केवटी सीडीपीओ राखी, मनीगाछी सीडीपीओ प्रियंका, घनश्यामपुर सीडीपीओ प्रीति, बिहार सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार, प्रोजेक्ट टीम लीडर डा श्याम कुमार सिंह, यूनिसेफ के विन्सी थॉमस, अभिषेक आनंद, रिसॉर्ट पर्सन आनंद कुमार, यूनिसेफ पटना के संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता, यूनिसेफ दरभंगा कोऑर्डिनेटर शोभा कुमारी, पत्रकार शशि मोहन भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार नवीन श्रीवास्तव, गजेंद्र, पत्रकार राजू सिंह,

पत्रकारिता के शिक्षक ललित कुमार झा, आकांक्षा निधि, प्राची पराशर, राहुल महतो, मो मोआज, नीरज कुमार, अमरजीत कुमार, आशीष रंजन, सत्यम कुमार, अजय कुमार, रवि शेखर, दीपशिखा, नजराना परवीन, रवि शंकर, राहुल प्रियदर्शी, मुशारीब अहमद तथा निवेदिता सहित 50 लोगों ने भाग लिया।

आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन डा श्याम कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन यूनिसेफ़, दरभंगा की कोऑर्डिनेटर शोभा कुमारी ने किया।

Advertisement

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos