Breaking News

दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव का आयोजन 17 व 18 दिसम्बर को।

news-3-dm-baithak-640x447दरभंगा : पर्यटन विभाग के निदेशानुसार इस वर्ष दिनांक 17.12.2016 व 18.12.2016 को ‘‘ मिथिला लोक उत्सव ’’ मानने का निर्णय लिया गया। शनिवार को इस उत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलाकारों के चयन की समीक्षा के क्रम में उन्होने बताया कि कोषांग द्वारा स्थानीय लोक पारंपरिक व मुम्बई आदि के अतिथि गायक कलाकारों का चयन कर लिया गया है। इसमें मुम्बई के अतिथि कलाकारों में इस बार फिल्मी जगत के सुप्रसिद्ध सिने गायक आदित्य नारायण झा व रीतू पाठक का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त फरीद अहमद, इण्डियन आयडल के गायक का गायन व कात्या शर्मा की उद्घोषण भी सुनने को मिलेगा। स्थानीय सुप्रसिद्ध मैथिली गायकों में इस बार कुंज बिहारी, दीपक कुमार झा, पूनम मिश्रा, कुमकुम मिश्रा, जूली झा, मैथिली ठाकुर, रंजना झा, श्वेता कुमारी, सुषमा झा आदि की प्रस्तुति होगी। 

इसके अतिरिक्त मिथिला ग्राम मंच ‘‘ दालान ’’ पर लोक पारंपरिक गीत नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें धरोहर मंच के द्वारा जट-जटिन, सामा चकेवा, शंभू प्रसाद यादव के द्वारा ‘‘ भूइयाँ – बख्तौर ’’ उत्तीम यादव के द्वारा ‘‘ लोरिक गाथा ’’, रूदल पंजियार के द्वारा ‘‘ कारू खिरहर ’’ व रामेश्वर सदा के द्वारा ‘‘ दीना-भद्री ’’ लोक गाथा की प्रस्तुति की जाएगी। 18 दिसम्बर को एक बहुभाषी कवि-सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें डाॅ0 जय प्रकाश चैधरी जनक, हरिश्चन्द्र झा हरित, फूल चन्द्र झा प्रवीण, सच्चिदानन्द पाठक, हिन्दी में – डाॅ0 अमरकांत कुंवर, डाॅ0 रीता सिंह, अशांत भोला, नरेन्द्र गजलगो, उर्दू में – डाॅ0 मुश्ताक अहमद, रवून चन्दन पटवी, रफीक अंजूम, संस्कृत में – डाॅ0 श्री पति त्रिपाठी, डाॅ0 शशि नाथ झा, विनय कुमार मिश्र तथा बज्जिका में – इन्दिरा भारती, डाॅ0 ब्रह्मदेव प्रसाद कारजी व शंभू सौरभ का काव्य पाठक सुना जा सकेगा।

जिलाधिकारी डाॅ0 सिंह ने 50 स्टाॅल लगाने का भी निर्देश दिया, जिसमें विभिन्न विभागों के कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डाॅ0 सिंह ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर इस बार विशेष व्यवस्था रहेगी। चप्पे-चप्पे सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जनसाधारण की दर्शनीय सुविधा हेतु एलईडी स्क्रीन भी लगाए जाएंगे, जिसे बहारी दर्शन देख सकेंगे। अतिथि कलाकारों के भोजन, आवासन व परिवहन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर डाॅ0 गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकार आदि भी उपस्थित थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …