सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला क्षेत्र के दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर में बदमाश और असामाजिक तत्वों में 573 लोगों को तड़ीपार किया जाएगा। अब तक 115 को तड़ीपार किया गया है। वहीं जेल में बंद 16 अपराधियों पर सीसीए 12 के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें समस्तीपुर में जेल में बंद 11, मधुबनी के 3 एवं दरभंगा मंडल कारा के 2 अपराधी हैं। उक्त जानकारी देते हुए दरभंगा मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबू राम ने कहा कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त लोकसभा चुनाव को लेकर बदमाशों, असमाजिक तत्वों व वोट को प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक तड़ीपार के लिए दरभंगा जिले से 196, समस्तीपुर से 207 एवं मधुबनी से 170 लोगों का प्रस्ताव गया है। जिसमें अब तक दरभंगा के 7, समस्तीपुर के 66 व मधुबनी के 44 लोगों पर लोकसभा चुनाव के दौरान तड़ीपार की स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तीनों जिलों के एसएसपी-एसपी को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बीच चुनाव की तैयारियों के साथ ही रामनवमी को लेकर भी तैयारी करने के लिए पुलिस अधिकारियों को कहा गया है। चुनावी वर्ष होने के बीच पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है। शराब माफियाओं और तस्करों की गिरफ्तारी के साथ शांति-व्यवस्था और विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण की दिशा में पुलिसिंग की जा रही है। रामनवमी में भी अर्द्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्तियों पर जिलों में होगी।