लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में दोबारा मोदी सरकार की अनौपचारिक नींव रख दी है और 30 मई को पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 30 मई यानी गुरुवार को शाम सात बजे हो रहे पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ-ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है, क्योंकि इस बार बिम्सटेक देशों के सभी नेताओं के साथ-साथ करीब 6 हजार बड़ी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार राष्ट्रपति भवन में करीब 6,000 लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है, जिनमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, फिल्मी सितारे, खिलाड़ी और राजनेता शामिल होंगे। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।
मोदी के शपथ ग्रहण में क्या होगा खास
पीएम मोदी के सपथ ग्रहण में इस बार बिमस्टेक के नेताओं की उपस्थिति चर्चा के केंद्र में है। 2014 में जिस तरह से पीएम मोदी के शपथ समारोह में सार्क नेताओं को आमंत्रित किया गया था, इस बार बिमस्टेक नेताओं को आमंत्रित किया गया है। दरअसल, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी देशों को मिलाकर BIMSTEC की संरचना की गई है। इस अंतरराष्ट्रीय संगठन को आर्थिक और तकनीकी सहयोग के लिए बनाया गया है। इसमें बांग्लादेश, भारत, म्यामांर, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले विदेशी नेता
बांग्लादेश के राष्ट्रपति राष्ट्रपति अब्दुल हामिदश्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओलीमॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ किर्गीस्तान के राष्ट्रपति एस जीनबेकोवम्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंगथाईलैंड की ओर से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक
फिल्मी सितारों का होगा जमावड़ा
बताया जा रहा है कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। हालांकि, बॉलीवुड के गेस्ट लिस्ट अभी जारी नहीं हुए हैं। मगर माना जा रहा है कि इस दौरान कई फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे। 2014 में सलमान खान, अमिताभ बच्चन, विवेक ओबेराय, लता मंगेशकर आदि शामिल हुए थे।
कौन-कौन होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिये गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जद (एस) नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और आप प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को छोड़कर सभी शामिल होंगे।
राष्ट्रपति करेंगे रात्रिभोज का आयोजन
शपथ समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशिष्ट मेहमानों के लिए एक रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इस रात्रिभोज में विशिष्ट अतिथियों मसलन विदेशी नेताओं, प्रधानमंत्री और उनकी नई कैबिनेट के सदस्य शामिल होंगे। रात्रिभोज में वैजिटेरियन और नॉन वैजिटेरियन व्यंजन दोनों की व्यवस्था की जाएगी। विशेष मेहमानों के लिए दाल रायसीना भी होगी जिसे बनाने में करीब 48 घंटे का वक्त लगता है। राष्ट्रपति भवन अधिकारियों के मुताबिक दाल रायसीना समेत सभी समारोह के लिए सभी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
- दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
- बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
सांसदों के लिए समय से ट्रेन चलाने का फरमान
मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने वाले सासंद को समय से दिल्ली पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय ने कमर कस ली है। रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरिश पिल्लई ने 27 मई को एक सप्ताह का ट्रेन समय से चलाने का आदेश जारी किया है। राजधानी, गरीब रथ, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रे, हमसफर आदि पर विशेष नजर रखने के आदेश दिये गए हैं।
शपथ समारोह में पीएम के प्रस्तावकों समेत काशी के 60 विशिष्टजन आमंत्रित
आमंत्रित लोगों में संकटमोचन, रविदास मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, गढ़वाघाट के महंत, तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल.
2019 चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन
नरेंद्र मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हो गए हैं, जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की है। भारतीय जनता पार्टी ने केवल अपने दम पर बहुमत हासिल किया। इस चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या जहां 303 सीटें मिलीं वहीं कांग्रेस महज 52 सीटें जीतने में कामयाब हो पाई। बीजेपी की दमदार जीत की बदौलत एनडीए का आंकड़ा 350 पार हो पाया। इस चुनाव में बीजेपी ने 2014 के अपने रिकॉर्ड को ही तोड़ा।
2014 में सार्क नेताओं को बुलाया गया था
26 मई 2014 को हुए नरेंद्र मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में सार्क नेताओं को आमंत्रित किया गया था। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला शपथ ग्रहण समारोह था, जिसमें सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया गया था। साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज शरीफ शामिल हुए थे ।