Breaking News

मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे बंगाल हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार

लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : पश्चिम बंगाल में पिछले एक साल में ‘राजनीतिक हिंसा में मारे गए 50 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने बुधवार को नई दिल्ली रवाना हो गए। दरअसल, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार की शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों को ‘हमारे शहीदों (मृत कार्यकर्ताओं) के प्रति सम्मान व्यक्त करने के भाव के रूप में प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

भाजपा ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (तृणकां) पर चुनाव में हिंसा करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने राजनीतिक हिंसा में अपने कम से कम 80 कार्यकर्ताओं के मारे जाने का आरोप लगाया। हालांकि, तृणकां ने आरोप का खंडन किया है। राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ”50 से अधिक कार्यकर्ताओं के परिजनों को चुना गया है और शपथग्रहण समारोह में शामिल कराने के लिए उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हमारे पार्टी नेता उनकी अगवानी करेंगे।
भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि पार्टी ने उनका ट्रेन टिकट बुक कराया है और व्यक्तिगत रूप से उन्हें सूचना दी है। उन्होंने कहा, ”यह हमारे उन शहीदों के प्रति एक सम्मान का भाव है जो पार्टी के लिए काम करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस (तृणकां) के गुंडों द्वारा की गई हिंसा में मारे गए। मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों ने संवाददाताओं से कहा कि वे मोदी से मिलकर अपने अनुभव उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताना चाहेंगे।

इनमें से एक ने कहा, ”यदि हमारे लिए किसी नौकरी का इंतजाम हो सके तो हम भाजपा और नरेंद्र मोदी जी से इसके लिए आग्रह करेंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों को आमंत्रण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणकां के लिए एक ‘संदेश है क्योंकि पश्चिम बंगाल भाजपा की प्राथमिकता सूची में है। तृणकां के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को राज्य प्रशासन को ”अपमानित करने के लिए प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा, ”यदि वे शहीदों के परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इतने गंभीर थे तो उन्हें हिंसा में मारे गए तृणकां कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित करना चाहिए था। तृणकां नेता ने कहा, ”ऐसा न कर जो संदेश वे देना चाहते हैं, वह काफी स्पष्ट है। ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी क्योंकि भाजपा का यह दावा झूठा है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में उसके 54 कार्यकर्ता मारे गए हैं।

तृणकां प्रमुख ने मंगलवार को कहा था कि वह शपथग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं। भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में राज्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 42 में से 18 सीट जीतीं, जबकि तृणकां ने 22 सीट जीतीं। इससे पहले 2014 में राज्य से भाजपा ने केवल दो और तृणकां ने 34 सीट जीती थीं।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …