पटना : सीबीएसई ने 18 सितंबर को लिये गये सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है. सीटीईटी में मात्र 24.92% अभ्यर्थियों को ही सफलता हासिल हुई है. 75% से ज्यादा शिक्षक फेल हो गये हैं. रिजल्ट को सीबीएसइ ने वेबसाइट www.ctet.nic.in और www.cbse.nic.in पर डाल दिया है. जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, उनके रिजल्ट को सीबीएसइ जल्द ही उन्हें डाक द्वारा भेजेगा. सीटीइटी में इस बार पांच लाख 79 हजार 9 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें मात्र 69 हजार 566 (24.92% ) अभ्यर्थी ही पास हो पाये.
सीबीएसई के अनुसार पेपर फर्स्ट (क्लास वन से 5वीं तक) में 1 लाख 93 हजार 5 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें 26 हजार 638 (13.80%) अभ्यर्थी को सफलता मिली. वहीं पेपर सेकेंड (क्लास छठीं से आठवीं तक) में तीन लाख 86 हजार 85 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 42 हजार 928 (11.12% ) अभ्यर्थी पास कर पाये.