Breaking News

बिहार :: एक दिवसीय दरभंगा दौरे पर पहुंचे सांसद पप्पू यादव, सरकार की कुव्यवस्था के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास

दरभंगा (विजय सिन्हा) : एक दिवसीय दरभंगा दौरे पर आए मधेपुरा सांसद राष्ट्रीय संरक्षक जन अधिकार पार्टी (लोक.) राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव यादव ने एम्स के मुद्दे पर कहा कि हम पिछले हम 3 सालों से पूरे बिहार में पटना छोड़कर गए । चार एम्स की मांग करते रहे हैं जिसमें से मगध,कोसी-सीमांचल,मिथिला और मोतिहारी है 

जिसमें से कोसी सीमांचल के सहरसा जिले में जमीन अधिग्रहण कर लिया गया था उसके बावजूद वहां वहां अभी तक कोई भी सुगबुगाहट नहीं है जबकि दरभंगा में पहले से जो डीएमसीएच है उसकी व्यवस्था सुधारने की जरूरत है क्योंकि आए दिन डीएमसीएच में किसी भी गरीब इंसान की जान नहीं बचती है डीएमसीएच को एम्स में अपग्रेड करने की कोई आवश्यकता नहीं है डीएमसीएच को डीएमसीएच रहने दिया जाए और एम्स के लिए जमीन अधिग्रहण कर निर्माण किया जाए और मैंने हमेशा लोकसभा में पिछले तीन सालों से दरभंगा में एयरपोर्ट और पूर्णिया में एक हाईकोर्ट का बेंच होना चाहिए उन्होंने आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि हम एक बात पूरी सिद्दत से जानना चाहते हैं कि चुनाव के समय में आरक्षण, लालू यादव और नीतीश कुमार क्‍यों याद आता है? जब दोनों जगह नीतीश कुमार की सरकार है, तो आरक्षण खत्‍म कौन कर रहा है? नेपाल के प्रधानमंत्री,या बंगाला देश के? मालूम होना चाहिए कि कानून बदलने के लिए टू थर्ड मेजोरिटी की जरूरत होती है, तो नीतीश कुमार को ऐसे नफरत की चीजों की मार्केटिंग करने की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी है? और आगामी छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर कहा कि जन अधिकार छात्र परिषद हर महाविद्यालय के हर सीट पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और एक नए युग की शुरुआत करेगी

जन अधिकार पार्टी के दरभंगा जिला अध्यक्ष डॉ असलम खान उर्फ मुन्ना खान प्रदेश उपाध्यक्ष हक लाड़ले,प्रदेश महासचिव गंगा प्रसाद यादव,चंद्रकांत सिंह यादव, पुतुन बिहारी, सुनील कुमार पप्पू कम कमलेश यादव कमलेश यादव …पप्पू किलाघाट… जिला उपाध्यक्ष तासीन खान,युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव, सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद राशिद .आसिफ हसनैन नौशाद अहमद मोहम्मद अरमान,मोहम्मद काशिफ इस्माइल अख्तर,दिलशाद अहमद छात्र जिला अध्यक्ष कार्यकारी तौफीक अहमद छात्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपक झा, सोनू खान, मोहन यादव जेडी यादव,आदि मौजूद थे और दर्जनों छात्र छात्राओं ने पार्टी पर आस्था जताते हुए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक संरक्षक मान्य सांसद पप्पू यादव के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *