Breaking News

सतत विकास के पथ पर अग्रसर नगर पंचायत बीकेटी

विमलेश तिवारी (लखनऊ) :: बीकेटी नगर पंचायत जहां एक ऒरसाफ सफाई के मामले में उत्तर प्रदेश की चुनिंदा पंचायतों में से एक है वहीं हरित क्रांति को बढ़ावा देती सरकार की योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली तथा समय से पूर्व लक्ष्य को प्राप्त करते हुए प्रत्येक लाभार्थी को 1 पेड़ सौ पुत्र समान की प्रेरणा देते हुए जहां पेड़ों को जिम्मेदारी के साथ लगवा कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आवास के लाभार्थियों को देकर पर्यावरण में संतुलन करने की जिम्मेदारी का निर्वहन किया वही आवास योजना में अपनी उच्चतर भूमिका का निर्वहन करते हुए वार्ड नंबर 5 की हाजीपुर के विद्या पत्नी खगेश्वर का मकान गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के पोर्टल पर दिखाया जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि जो कि नगर पंचायत को मिली है

जिसका श्रेय नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व् अधिशासी अधिकारी शिरीष मिश्रा के साथ-साथ वहां के कर्मचारियों को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत कर पंचायत को प्रदेश की नगर पंचायतों की अपेक्षा नंबर एक पर है  यदि ऐसा कहा जाए तो  अतिशयोक्ति नही होगीपंचायत में 2090 स्वीकृत आवासों में से 1593 व् सापेक्ष में 600 मकान तैयार हो चुके हैं तथा वही पॉलिथीन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा लगभग संपूर्ण रूप से पॉलिथीन मुक्त होने वाली बीकेटी नगर पंचायत अपने में एकहोगी।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos