Breaking News

नमो का जियो कनेक्शन, डाटागिरी करेंगे जियो इंडियावाले !

unnamed (5)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को गुरुवार को पंख लग गए। ऐसा तब हुआ जब आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में बदलते भारत की तस्‍वीर पेश की और अपना जियो पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित कर दिया। डिजिटल इंडिया का पीएम मोदी का सपना 2019 तक पूरा होने का लक्ष्‍य रखा गया है।

आइए जानें प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की खास बातें….

1. पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित है जियो.

2. जियो से डिजिटल इंडिया के सपने को हम पूरा करेंगे.

3. 2019 तक हम 90 फीसदी भारतीयों तक पहुंचेंगे.

4. जियो से कॉल ड्रॉप कम होगा.

5. तीन हजार रुपये में मिलेंगे जियो के 4जी फोन .

6. जियो उपभोक्‍ताओं के लिए सभी कॉल फ्री होंगी.

7. पूरे भारत में अब रोमिंग में कोई चार्ज नहीं.

8. जियो में अब पचास रुपये में 1 जीबी डाटा मिलेगा.

9. 5 पैसे प्रति एमबी डाटा

10. जियो से हम हर भारतीय का जीवन समृद्ध होगा.

11. देशभर के तीस हजार स्‍कूल-कॉलेज जियो से जुड़ेंगे.

12. पूरे देश में 10 लाख वाईफाई जोन बनाएगा जियो.

13. छात्रों को 25 फीसदी ज्‍यादा फ्री में डाटा देंगे.

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos