Breaking News

नमो का जियो कनेक्शन, डाटागिरी करेंगे जियो इंडियावाले !

unnamed (5)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को गुरुवार को पंख लग गए। ऐसा तब हुआ जब आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में बदलते भारत की तस्‍वीर पेश की और अपना जियो पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित कर दिया। डिजिटल इंडिया का पीएम मोदी का सपना 2019 तक पूरा होने का लक्ष्‍य रखा गया है।

आइए जानें प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की खास बातें….

1. पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को समर्पित है जियो.

2. जियो से डिजिटल इंडिया के सपने को हम पूरा करेंगे.

3. 2019 तक हम 90 फीसदी भारतीयों तक पहुंचेंगे.

4. जियो से कॉल ड्रॉप कम होगा.

5. तीन हजार रुपये में मिलेंगे जियो के 4जी फोन .

6. जियो उपभोक्‍ताओं के लिए सभी कॉल फ्री होंगी.

7. पूरे भारत में अब रोमिंग में कोई चार्ज नहीं.

8. जियो में अब पचास रुपये में 1 जीबी डाटा मिलेगा.

9. 5 पैसे प्रति एमबी डाटा

10. जियो से हम हर भारतीय का जीवन समृद्ध होगा.

11. देशभर के तीस हजार स्‍कूल-कॉलेज जियो से जुड़ेंगे.

12. पूरे देश में 10 लाख वाईफाई जोन बनाएगा जियो.

13. छात्रों को 25 फीसदी ज्‍यादा फ्री में डाटा देंगे.

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …