Breaking News

राजधानी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस

संदीप जयसवाल (लखनऊ) :: राजधानी में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बड़े ही धूमधाम राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।लोगों ने जगह-जगह तिरंगा यात्रा और स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गईं।दुर्गागंज काकोरी स्थिति ग्रमीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने ध्वजारोहण फहराया।पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर राष्ट्रगान गाया गया।मुख्य अतिथि रामनिवास यादव ने द्वारा देश की कुर्बानी में शहीद होने वाले उन शहीदों के बारे में उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराते हुए कहा कि भारत का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हम सभी के हृदयों में नवीन,आशा,उत्साह तथा देश भक्ति का संचार करने वाला राष्ट्रीय पर्व है।अखण्ड भारत में इस पर्व का बहुत बड़ा महत्व है।आजादी के बाद यह पहला मौका है भारत देश मे जब हर जगह तिरंगा फहराया जा रहा है।यह केंद्र की भाजपा सरकार की देन है कि इस वर्ष जम्मूकश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है।यह सब देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी व गृहमंत्री अमित शाह जी के कारण ही सम्भव हुआ है।इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव,वरिष्ठ पत्रकार एसपी गौतम,राजेश कुमार रावत,पंकज विश्वकर्मा,कार्यालय प्रभारी ज्ञान सिंह,सन्दीप जयसवाल,आजाद चौधरी,भाजपा नगर निकाय जिलाध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सुशील लोधी,भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी पत्रकार विजय मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी अरविंद यादव,मण्डल अध्यक्ष काकोरी रविराज लोधी,योगेश यादव,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष शिवहरी द्विवेदी,जिलाउपाध्यक्ष विमल यादव,अमित गुप्ता,जिला मंत्री मनीष गुप्ता,विधानसभा संयोजक मूलचन्द यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता विजयपाल सिंह,लवकुश यादव,प्रदीप जयसवाल,पत्रकार मोहम्मद तौहीद,श्वेतांक सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।नगर पंचायत कार्यालय काकोरी पर चेयरमैन असमी खान ने ध्वजारोहण फहराने के बाद प्रांगण में वृक्षारोपण किया।चेयरमैन असमी खान ने कहा कि मैं कामना करती हॅू कि समाज में फैले

भ्रष्टाचार,ईष्र्यादेष,बुराईयों,कुरीतियों,नव्यता,जड़ता,को दूर कर मन-प्राण पुलकित एवं स्फूति,निर्मल मन,से उठकर अपने कर्म-भूमि की ओर अग्रसर हो।इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि नजमी खाँ,पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार लोधी,पूर्व चेयरमैन नजमी अर्फी,विजयपाल सिंह,श्रावण वर्मा,लाला रमीज खान,शिवहरि द्विवेदी,संजय कुमार,अरसी,इरफाम,शम्मू खाँ,मनीष गुप्ता,कौशिक राजपूत,अभिषेक अवस्थी राजा,आसिफ़ इसत्याक,मोहम्मद इब्राहिम,नजमी खाँ,खलनायक यादव,मुस्तफा खाँ,रेहान खाँ,तुसार,गुड्डू,महेंद्र यादव,डॉ महंगूराम,फाजिल,सालिम,रियाज,कमलेश लोधी,डॉ अभय सिंह,गणेश पाण्डेय सहित आदि उपस्थित रहे।चेयरमैन असमी खान ने नगर को स्वास्थ्य बनाने के लिए सभी को शपथ दिलाई।इसके अलावा काकोरी के कुसमी प्राथमिक विद्यालय व कुसमी के आदमपुर इन्द्रवारा प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान टीबी सिंह ने झंडारोहण किया।शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल टिकरिया में अमित गुप्ता ने ध्वजारोह किया।बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ आरके सिंह ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर अध्यापकों एवं बच्चों ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया।दुबग्ग।न्यू हैदरगंज द्वितीय के सपा पार्षद तारा चन्द्र रावत उर्फ भय्या जी ने क्षेत्र में स्कूलों सहित कई मदरसों और निजी संस्थानों पर झंडारोहण किया।आदर्श हॉस्पिटल काकोरी एवं एमएलपी आवासीय विद्यालय मुजफरनगर में जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन लाल पासी ने झंडारोहण किया।आयशा हॉस्पिटल पहिया आजमपुर में डॉ सुहैल अहमद ने झंडारोहण किया।सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी पर सभापति केशरी राव धारा सिंह यादव ने झंडारोहण किया।इस अवसर पर ज्ञान सिंह,तौहीद अहमद,सुशील यादव खलनायक,कल्लू कप्तान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।सहकारी समिति पहिया आजमपुर में अध्यक्ष डॉ विजय मौर्य ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानी लोग उपस्थित रहे।अहिंसा दल ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजपूत के नेतृत्व में बुधेश्वर मन्दिर से काकोरी शहीद स्मारक तक मोटरसाइकिल रैली निकली।जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।हिंदू जन सेवा समिति  के द्वारा 15 अगस्त को प्रदेश कार्यालय श्रीशीतला देवी मंदिर काकोरी में झंडारोहण किया गया।जिसमें रमाकांत,मोनू यादव,आकाश वर्मा,प्रज्ज्वल गुप्ता,राजन पांडेय,अपूर्व गुप्ता,आदित्य शर्मा,सौरभ साहू,हरिओम,अभय तिवारी,सभासद ब्रजेश कुमार प्रभाकर सूरज,गीतू,आदित्य,अभिषेक,करण साहू,सागर राजपूत,आशु,अभिषेक सहित उपस्थित रहे।थाना परिसर काकोरी में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने झंडारोहण करने के बाद उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा पालन की शपथ दिलाने के साथ ही एसएसपी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र देकर डायल 100 के दीवान चंद्रपाल सिंह,थाना कार्यालय में तैनात मुंशी नवीन कुमार,हरगोविंद को पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos