Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 फरवरी को, लंबित वादों का होगा निस्तारण

दरभंगा : सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा जावेद आलम द्वारा बताया गया है कि देश के विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन / लंबित वादों के निस्तारण हेतु आगामी 08 फरवरी 2020 को एक बार पुनः राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

उक्त अवसर पर दरभंगा जिला अवस्थित व्यवहार न्यायालय, दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल में लोक अदालतें आयोजित किये जायेंगे. इन अदालतों में 10ः30 बजे पूर्वाह्न से सुनवाई शुरू होगी। 8 फरवरी को लगने वाले लोक अदालतों में अधिक से अधिक मुकदमों का निष्पादन कराने हेतु आज सचिव द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रभारी के साथ एक बैठक किया गया. उन्होंने इन अधिकारियों को उनके यहां लंबित मामलों का विस्तृत व्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है ताकि लोक अदालत में इन मामलों का निस्तारण किया जा सके.

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमा पूर्व एवं लंबित वादों का निस्तारण किया जायेगा। इसमें शमनीय आपराधिक वाद, एन.आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विर्निदिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल. इत्यादि से संबंधित मामले शामिल होंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालतों में मध्यश्थता के जरिये दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलहनामे, समझौते के आधार वादों का निष्तारन किया जाता है. ऐसे विभिन्न प्रकार के वादों के निष्तारन करने के लिये यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है. इस बैठक में वन, श्रम, विद्युत्, नगर निगम, भारत संचार निगम आदि विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक

दरभंगा। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए …

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

Trending Videos