सूरज अवस्थी (लखनऊ) :: निगोहा क्षेत्र में गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मदारीखेड़ा गांव के बाहर स्थित एक दरगाह के पीछे कुछ लोग पैसों से हार जीत का जुआ खेल रहे है जिस पर विश्वास करके निगोहां पुलिस की टीम ने मदारीखेड़ा गांव पहुंची और जुआ खेल रहे युवकों को चारों तरफ से घेराबन्दी कर सातों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनको गिरफ्तार करके निगोहा थाने लेकर आई इसके बाद उन सभी गिरफ्तार किए हुए लोगों की जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से 52 पत्तों की ताश की गड्डी के 3130 रुपया उन सभी के पास से बरामद किया गया यह सभी रात में जुआ खेलते हुए पकड़े गए पकड़े गए सभी
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
मोहनलालगंज क्षेत्र के भावाखेड़ा गांव के रहने वाले है यह सभी काफी दिनों से जुए में लिप्त हैं और काफी समय से लोगों को जुआ खेलने के लिए प्रेरित करते थे और क्षेत्र के बच्चों को जुए का आदी भी बनाते थे अगर इनको समय से नहीं रोका जाता तो यह लोग आगे चलकर काफी लंबा गिरोह भी तैयार कर सकते थे और जुए में लिफ्ट होने के बाद यही लोग चोरी जैसी घटनाओं को भी अंजाम देने लगते हैं या तो गनीमत रही की समय रहते हुए निगोहा पुलिस ने सभी जुआरियों को मौके पर ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया उनके नाम इस प्रकार हैं जैसे भुल्लू, शिवकुमार, रामदास, राजकुमार, सुरेंद्र, रमाकांत, व नीरज है इनको गिरफ्तार करने वाली टीम निगोहा थाना अध्यक्ष जगदीश पांडे,उप निरीक्षक नदीम सिद्दीकी,उपनिरीक्षक कल्लू राम,उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा,जक्शेन आदि लोग ने गिरफ्तार किया निगोहा थाना अध्यक्ष जगदीश पांडे ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)