दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जनसंपर्क यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया। दरभंगा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने अपनी चुनावी रणनीति और प्राथमिकताओं को साझा करते हुए जनता से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, मैं एक जदयू कार्यकर्ता हूं और अलीनगर विधानसभा क्षेत्र का निवासी भी हूं। जब हमारा क्षेत्र मनीगाछी विधानसभा क्षेत्र में था तब मेरे दिवंगत पिता प्रभाकर चौधरी को जनता का भरपूर स्नेह और विश्वास मिला और 2005 में वे वहां से विधायक चुने गए थे। परिसीमन के बाद मनीगाछी विधानसभा से कटकर अब वह अलीनगर विधानसभा क्षेत्र हो गया है, और क्षेत्र की जनता चाहती है कि मैं उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिता की राजनीतिक विरासत संभालूं। जनता चाहती है कि उनका विधायक स्थानीय और युवा हो। इसी उद्देश्य से मैं ने इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
नीतीश चौधरी ने स्पष्ट किया कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व का उन्हें आशिर्वाद प्राप्त है और उनकी प्राथमिकता जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने कहा, मैं पार्टी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अलीनगर की जनता मेरे साथ है। अगर मुझे पार्टी का टिकट मिलता है, तो मैं इस सीट को जदयू के खाते में जीतकर दूंगा।
उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे क्षेत्र में मवेशी अस्पताल, तकनीकी शिक्षा केंद्र, और आधुनिक कृषि तकनीकी केंद्र की स्थापना करेंगे। इसके अलावा, लगमा ब्रह्मचर्य आश्रम को आत्मनिर्भर और सशक्त शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करना उनकी प्रमुख योजनाओं में शामिल है।
नीतीश चौधरी ने कहा, स्थानीय प्रतिनिधि ही क्षेत्र की समस्याओं को गहराई से समझ सकते हैं। अलीनगर की जनता मुझ पर जो विश्वास जता रही है, मैं उसे पूरी तरह निभाने का प्रयास करूंगा।