Breaking News

नोडल अधिकारी कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें : योगी

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गोदाम से लेकर राशन की दुकान तक सभी व्यवस्थाएं सुचारु ढंग से संपन्न की जाएं। किसी भी दशा में घटतौली न होने पाए। जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गोदाम और राशन की दुकान पर प्रशासन का अधिकारी निरीक्षण करे। संक्रमण से सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन कराते हुए परिवहन निगम की की बसें संचालित कराई जाएं।मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लोकभवन में हुई टीम -11 की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सक्रिय रखा जाए। पुलिस द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भीड़ एकत्र न होने पाए। बाजारों में नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाए। 
सीएम ने कहा है कि अधिकारी अस्पतालों की समस्त व्यवस्थाओं की सीधी जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को दें। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के इन अधिकारियों से नियमित संवाद रखते हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त करने की अपेक्षा की। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबन्धन के मद्देनजर जिलाधिकारियों और मण्डलायुक्तों से लगातार संवाद किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि वे जनपदों में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों से नियमित फीडबैक प्राप्त करते हुए कार्यों की समीक्षा करें। पुलिस, पीएसी, फायर सर्विस और रेलवे पुलिस के कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में निगरानी समितियों के सक्रिय रहने से संक्रमण को रोकने में सहायता मिल रही है। उन्होंने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास और प्रमुख सचिव नगर विकास को निगरानी समितियों के कार्यों की नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां ग्रामीण इलाकों में राजस्व संबंधी विवादों को रोकने में भी उपयोगी भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने डीजीपी को ग्राम प्रहरियों को और सक्रिय करने के निर्देश भी दिए।अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना द्वारा यह जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में रेल यात्रियों को कोरोना से बचाव के संबंध में हैंडबिल उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह निर्देश रेलवे को काफी उपयोगी लगा। इसके दृष्टिगत रेलवे ने पूरे देश में समस्त स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को इस प्रकार का हैंडबिल उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

Check Also

जंगल में लगी भीषण आग, वन सम्पदा को भारी नुकसान

चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह और चकरपुरा के बीच में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगी …

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …