Breaking News

कोई काम छोटा नही होता – रामानन्द सैनी

प्रमोद राही, लखनऊ। दुनिया में कोई भी काम छोटा नही होता, सभी कामों का अपना महत्व होता है बशर्ते वह काम रचनात्मक होना चाहिए। उक्त विचार आज मानव धर्म मन्दिर के संस्थापक रामानन्द सैनी ने भारत माता मंदिर मानस नगर लखनऊ में भोजन पैक करने वाले डिब्बों को अपने बेटे ईशांत सैनी और अधिवक्ता मंजू सैनी तथा अन्य साथियों के साथ बनाते समय कही। स्वामी रामानन्द सैनी ने बताया कि व्यक्ति को अपने सभी काम स्वयं करने चाहिए, किसी के सहारे नहीं रहना चाहिए। जब कभी कोई ऐसा अवसर आए कि आप के बिना कोई काम बिगड़ रहा हो तो बिना झिझक और पूंछे उस कार्य को करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। इससे प्रथम तो आप सदैव सुखी रहेंगे और आप का काम भी समय पर हो जाएगा।

काम का समय पर पूरा होना और सही काम होना तभी संभव है जब आप स्वयं जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में काम करेंगे।अवसर था एकल विद्यालय के संचालकों व अध्यापकों के कार्यक्रम में एक हजार लोगों को भोजन कराने के लिए भोजन के डिब्बे बनाने का, जैसे ही उनको मित्र स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी का फोन आया कि तुरंत चले आइए एक हजार कागज के डिब्बे पैक करने है जिसमें आज ही भोजन जाना है, स्वामी जी तुरंत अपने बेटे और पत्नी मंजू सैनी के भारत माता मंदिर मानस नगर पहुंच कर दो घंटे में काम पूरा कर दिया। इसी तरह के न जाने कितने समाज सेवा के रूप में वह काम वो करते रहते हैं। वह समाज के समर्थ लोगों से अपील करते हैं कि किसी के यहां कोई मुसीबत हो तो उसकी मदद जरूर करें, आप धन दौलत का दान भले न करें लेकिन समय और श्रम दान जरूर करें।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos