वेब डेस्क : जब कभी भी हम अपना व्यापार स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें पूँजी की चिंता सताती है। INB Systems एक ऐसा एसोसिएट मॉडल लाया है जिससे कोई भी अपना व्यापार बहुत ही कम लागत पर स्टार्ट कर सकता है। इनके एसोसिएट मॉडल के हिसाब से आपके पास 50 से 100 स्क्वायर फ़ीट का एक कमर्शियल स्पेस होना चाहिए जिसका इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी अपने खर्चे से करेगी और आपके लोकल एरिया के कस्टमर कैसे आपके शॉप पर आएँगे उसमें भी कंपनी आपकी मदद करेगी। कंपनी प्रोडक्ट के अवेयरनेस के लिए मार्केटिंग कैंपेन में आपकी सहायता करेगी। टर्म्स और कंडीशन्स के तहत एसोसिएट की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए और एक लाख का सिक्योरिटी मनी डिपाेजिट मात्र 6 महीने के लिए देना होगा और इन 6 महीनो में आप और किसी भी दूसरे ब्रांड का सामान अपने शॉप पर सेल नहीं कर सकते हैं उसके बाद आप को आपके एक लाख रुपया वापस मिल जायेगा और आप दूसरे ब्रांड का सामान सेल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि एसोसिएट बिना एक रुपया इन्वेस्ट किये अपना व्यापार स्टार्ट कर पाएंगे, जो डिपाजिट वो कंपनी को दे रहे हैं वो उनको 6 माह के बाद वापस मिल जायेगा। अगर देखा जाये तो आज हमारे समाज के कई युवा बेरोज़गार हैं और एक तरह से कंपनी उनकी मदद करना चाहती है जिस से कंपनी और युवा दोनों को फायदा होगा। फाउंडर श्री नीरज कुमार दास ने बताया कि हम खुद भी एक स्टार्टअप हैं और चाहते हैं हम स्टार्टअप का एक ऐसा चेन बनाएं जिससे हमारे साथ समाज का भी उत्थान हो और लोगों को एक नई राह मिले। हमारी कंपनी बिलकुल नए अंदाज में बिज़नेस करना चाहती है जिस से सिर्फ हम ही नहीं बल्कि हम से जुड़े सारे लोग सफलता का स्वाद लें। गौरतलब है कि INB Systems जिन्होंने देश का सबसे कम कीमत का विंडोज 10 एलइडी टीवी बनाया है और विगत 2 अक्टूबर को अपना प्रोडक्ट लांच किया था. महज एक महीने में 100 से अधिक TV सप्लाई कर चुके हैं।अधिक जानकारी के लिए इनके वेबसाइट http://www.INBsystems.com विजिट करके विस्तृत जानकारी के साथ संपर्क किया जा सकता है।
Check Also
144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …
छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …
हल्ला बोल :: ऐतिहासिक गामी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए समाज के लोग, बोले – तालाब बचाओ…
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। वार्ड 43 स्थित …