Breaking News

बिहार :: बेलगाम खूनी ट्रक ने चाय दुकान पर पाँच लोगों को कुचला,तीन की हुई मौत 2 की हालत गंभीर डीएमसीएच में भर्ती

picsart_11-04-03-52-18-320x318दरभंगा : शुक्रवार की अहले सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाईवे के बहादुरपुर थानाक्षेत्र के तारालाही चौक पर की है जहाँ सुबह करीब छह बजे एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के विरोध में लोगों ने 2 घंटे तक सड़क जाम किया।

मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर की ओर से दरभंगा आ रहा एक ट्रक बिशनपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव के पास अचानक बेकाबू हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे मोहम्मद छोटू की चाय की दुकान के बाहर चाय पी रहे पाँच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने वालों में तारालाही निवासी मौलाना मोहम्मद जुबेर और मोहम्मद कलीम (पिता मोहम्मद फनैद) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी ओझौल गांव निवासी हरीश चंद्र मिश्रा उर्फ़ बौआ मिश्रा और तारालाही निवासी मोहम्मद यासीन के पुत्र मोहम्मद कलीम को डीएमसीएच लाया गया। रास्ते में ही बौआ मिश्र ने दम तोड़ दिया. घायल दोनों लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाईवे को करीब 2 घंटे तक जाम रखा ।
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ट्रक के ड्राईवर और खलासी फरार हैं।ट्रक का नंबर बीआर06GA 2856 है।
बाद में वहां पहुंचकर सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह और एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने लोगों को समझा- बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया।बहादुरपुर बीडीओ ने मृतक के परिवार को परिवारिक लाभ के तहत 20-20 हाजर रूपये का चेक दिया। एसडीओ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुदान राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

Check Also

बिहार पुलिस को सीएम नीतीश का आवश्यक दिशा निर्देश

    डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में …

मुहर्रम दसवीं पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर बाकरगंज द्वारा अखाड़ियों को पिलाया गया शर्बत

    डेस्क। दसवीं मुहर्रम पर्व पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर …

पर्दाफाश :: काजीम अंसारी ने की मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या, सफल उद्भेदन का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि …