Breaking News

प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर पहुंची 68

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

प्रदेश में अब तक 68 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 14 स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना व गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी । स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया अब तक 2284 जांच के नमूने लिए गए हैं, उनमें से 45 कि जांच रिपोर्ट आनी बाकी है । उन्होंने बताया कि 200 आतंरिक वेंटीलेटर खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया है । उन्होनें कहा कि कोविड अस्पतालों को खोलने के लिए त्रि स्तरीय व्यवस्था बनाई गयी है ।

सभी ज़िलों में एल – 1 हॉस्पिटल बनाए गए हैं । एल – 2 हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेजों में बनाए गए हैं । हर मंडल स्तर पर अतिरिक्त चिकित्सालयों को खाली कराकर, वहां पर भी अगले तीन – चार दिनों में कोविड हॉस्पिटल बना दिए जाएंगे। श्री प्रसाद ने बताया कि रविवार से प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल बनाने कि तैयारी शुरू हो गयी है । अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 68 मरीज़ों कि संख्या हालांकि बहुत कम है। बावजूद इसके पूरी सतर्कता बरती जाएगी ।

उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी हर हाल में स्क्रीनिंग की जाए । उनकी स्क्रीनिंग जिला स्तर पर होगी। इसके लिए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके ज़िले में 48 घंटों के अंदर बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग हर हाल में की जाए । उसके बाद गांव में भी जाए तो अपने घर में क्वारेंटीन किए जाएं। यह जिला अधिकारी तो देखेंगे ही साथ ही गावों के प्रधान भी सुनिश्चित करेंगे।

इसके लिए मुख्यमंत्री शनिवार तक सभी ग्राम प्रधानों से बात कर चुके हैं । श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि सभी निजी प्रतिष्ठान व कम्पनियाँ सोमवार और मंगलवार को अपने कर्मचारियों को वेतन देना सुनिश्चित करेंगे। उनके खाते में वेतन ट्रांसफर करेंगे । इसके लिए बैंक तोह खुल ही रहे हैं। यही काम सरकारी कार्यालय भी करेंगे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos