डेस्क : दरभंगा के केवटी प्रखंड सभागार में शनिवार को जनप्रतिनिधियों व डीलरों का एक दिवसीय पीओएस यंत्र अधिस्ठापन के उन्मूखीकरण कार्यालय सह प्रशिक्षण का आयोजन सीओ सह प्रभारी एमओ की अध्यक्षता में किया गया।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ आलोक कुमार व बीपीआरओ प्रभाकर कुमार झा, सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान श्री झा ने कहा दिसम्बर से पीओएस मशीन में डाटा के आधार पर जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न व मिट्टी तेल मिलेगा।
प्रखंड क्षेत्र के डीलरों को पीओएस मशीन उपलब्ध करायी गयी है। मशीन में राशन कार्ड उपयोग करने वाले परिवार के मुखिया, उनके परिवार के सभी सदस्य और जिस डीलर के यहां से खाद्यान्न व मिट्टी तेल मिलेगा उसका डाटा रहेगा।