लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच.सी.अवस्थी ने सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशकों, पुलिस आयुक्त लखनऊ व गौतमबुद्धनगर तथा अन्य पुलिस अफसरों को महत्वपूर्ण प्रकृति के अपराधों की रोकथाम के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि अवैध शराब बनाने और बेचने में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से लिप्त व्यक्तियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुण्ड़ा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही अवैध शराब के व्यापार से कमाई गई चल-अचल सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही धारा 14(1)गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की जाए।
अवैध शस्त्रों, कारतूसों आदि के निर्माण, खरीद फरोख्त में परोक्ष रूप से लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही महिलाओं, बालिकाओं एवं बालकों सम्बन्धी पंजीकृत अपराधों में अतिशीघ्र गिरफ्तारी की जाए। सूचीबद्ध अपराधियों एवं थाना स्तर पर 10 सर्वाधिक कुख्यात अपराधियों (टाप-10) एवं जनपद स्तर पर टाप-10 अपराधियों का चिन्हांकन किया जाए और जिला स्तर पर सूचीबद्ध अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। यदि चिन्हित अपराधी जेल में हैं तो उनके विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी कराई जाए तथा यदि कोई अपराघी जमानत पर बाहर हो तो उसकी जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।