दरभंगा : अंचलाधिकारी, बेनीपुर के द्वारा सूचित किया गया है कि प्राथमिक विद्यालय दुर्गीचक लवानी के नियोजित पंचायत शिक्षक श्री जिवनेश्वर मिश्र की आज सुबह में ह्रदयाघात के कारण मृत्यु हो गई है। उनका ड्यूटी मध्य विद्यालय, डखराम बेनीपुर क्वारंटाइन केन्द्र में था।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
जिलाधिकारी दरभंगा ने श्री जिवनेश्वर मिश्र, पंचायत शिक्षक के असामायिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को उक्त मृतक शिक्षक के शोक संतप्त परिवार से मिलकर जिला प्रशासन की ओर से गहरी संवदेना व्यक्त करने एवं सरकारी नियमानुसार उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर डीईओ दरभंगा डॉ महेश सिंह के द्वारा बताया गया है कि शिक्षा विभाग के प्रावधान के तहत मृतक नियोजित पंचायत शिक्षक के पत्नी हेमलता देवी को 4 लाख रूपये का चेक अनुग्रह अनुदान के तौर पर आज ही सौंप दिया जायेगा. डी.इ.ओ द्वारा बताया गया है कि यह अनुदान शिक्षा विभाग के प्राबधान के तहत दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक शिक्षक के परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकम्पा के तहत शिक्षा विभाग में नौकरी का लाभ भी मिलेगा ।