दरभंगा : अंचलाधिकारी, बेनीपुर के द्वारा सूचित किया गया है कि प्राथमिक विद्यालय दुर्गीचक लवानी के नियोजित पंचायत शिक्षक श्री जिवनेश्वर मिश्र की आज सुबह में ह्रदयाघात के कारण मृत्यु हो गई है। उनका ड्यूटी मध्य विद्यालय, डखराम बेनीपुर क्वारंटाइन केन्द्र में था।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
जिलाधिकारी दरभंगा ने श्री जिवनेश्वर मिश्र, पंचायत शिक्षक के असामायिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को उक्त मृतक शिक्षक के शोक संतप्त परिवार से मिलकर जिला प्रशासन की ओर से गहरी संवदेना व्यक्त करने एवं सरकारी नियमानुसार उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर डीईओ दरभंगा डॉ महेश सिंह के द्वारा बताया गया है कि शिक्षा विभाग के प्रावधान के तहत मृतक नियोजित पंचायत शिक्षक के पत्नी हेमलता देवी को 4 लाख रूपये का चेक अनुग्रह अनुदान के तौर पर आज ही सौंप दिया जायेगा. डी.इ.ओ द्वारा बताया गया है कि यह अनुदान शिक्षा विभाग के प्राबधान के तहत दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक शिक्षक के परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकम्पा के तहत शिक्षा विभाग में नौकरी का लाभ भी मिलेगा ।