भवन निर्माण के लिए जरूरत के आधार पर पैसे दिए गए
राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में बेहतर सुविधा देने के लिए वित्तीय स्वीकृति संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए जरूरत के आधार पर पैसे दिए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक बहराइच के नवीन थाना मटेरा के लिए 684.83 लाख व संत कबीर नगर के थाना बेलहरकला के प्रशासनिक भवनों के 703.99 लाख रुपये दिए गए हैं। कानपुर नगर की पुलिस चौकी साढ़ को 575.89 लाख व पीलीभीत के थाना पूरनपुर की पुलिस चौकी घुंघराई को नए थाना भवन के लिए ₹ 626.99 लाख रुपये दिए गए हैं।
अमरोहा के पुलिस थाना रहरा के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 13.63 करोड़ रुपये के साथ जीएसटी धनराशि को मंजूरी दी है।इसी तरह चित्रकूट पुलिस लाइन में 12 मंजिला ट्रांजिट हॉस्टल बनाने के लिए 27.70 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लखनऊ के कल्ली पश्चिम नवीन पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल बनाने के लिए ₹ 48.29 करोड़ रुपये दिए गए हैं। चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण के लिए 10.23 करोड़ व सिद्धार्थनगर के नवीन पुलिस थाना कठेला के आवासीय भवन के निर्माण को 604.39 लाख दिए गए हैं। कानपुर देहात के नवीन मार्डन पुलिस थाना झींझक के आवासीय भवनों को 581.31 लाख, सीतापुर के थाना नैमिषारण्य के आवासीय भवनों के निर्माण को 569.49 लाख और बांदा पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल दो ब्लाक बनाने को 24.17 करोड़ दिए गए हैं।लखीमपुर खीरी के पलिया मॉडर्न महिला थाने 622.12 लाख व थाना पडुवा के आवासीय भवनों के निर्माण को ₹ 660.53 लाख दिए गए हैं।
सिद्धार्थनगर के नवीन थाना शिवनगर डिडई के प्रशासनिक 692.33 लाख व आवासीय भवन निर्माण को ₹ 604.39 लाख दिए गए हैं। बिजनौर के पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल के लिए 28.66 करोड़ दिए गए हैं। आगरा के थाना न्यू आगरा के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कमलानगर को उच्चीकृत कर नवीन थाना कमलानगर की स्थापना किए जाने को मंजूरी दी है। लखीमपुर खीरी के पुलिस चौकी मझगई को उच्चीकृत कर थाना भवन के निर्माण में प्रस्तावित अनावासीय भवन के निर्माण को 631.27 लाख व गोरखपुर के विकासखंड सहजनवा के अंतर्गत नवीन थाना गीडा के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए 618.99 लाख दिए गए हैं।