Breaking News

वांछित, वारंटियों के खिलाफ पुलिस सख्त

सुग्रीव त्रिवेदी, तिकुनियां, लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षका खीरी के निर्देशन में वारंटी मिशन के अंतर्गत तिकुनिया प्रभारी हनुमान प्रसाद के कुशल नेतृत्व के चलते तिकुनिया पुलिस शसक्त दिख रही लगातार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य बड़ी कुशलता से तिकुनिया पुलिस द्वारा किया जा रहा है।   तिकुनिया कोतवाली प्रभारी हनुमान प्रसाद के कुशल नेतृत्व व समस्त स्टाफ के सहयोग से तिकुनिया क्षेत्र के अंतर्गत  चलाये जा रहे वांछित/ वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ तिकुनिया पुलिस शसक्त धारणा से वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का सिलसिला जारी रखे है,

तिकुनिया  कोतवाली प्रभारी हनुमान प्रसाद  के नेतृत्व में वारंटी अभियान चलाकर  बनाई हुई टीम के माध्यम से आज दिनांक  19-02-2020 को फरार चल रहे  एक वांछित /वारंटी को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मु0अ0 सं0 185/19 धारा 427/436 में वंछित चल रहे अभियुक्त किशोरी लाल पुत्र जियालाल निवासी गोवर्धन पुरवा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद , उपनिरीक्षक नासिर कुरेशी,का0 जितेंद्र वर्मा ,अर्जुन सिंह,आशीष कुमार ,रिंकू पाल ,म0 का0 चंचल चौधरी शामिल रहे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos