लखनऊ ब्यूरो ( राज प्रताप सिंह ) : डीजीपी मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। सिग्नेचर बिल्डिंग बनने के बाद पहली बार इस जगह पर स्वतंत्रता दिवस मनाया। वहीं ध्वजारोहण के बाद उत्कृष्ट कार्यों करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मनित भी किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि भव्य कुम्भ का सफल समापन यूपी पुलिस ने कराया है। उन्होंने कहा पुलिस महिलाओं को सुरक्षा दे रही है जिसकी वजह से ही महिलाएं बिना डर और भय के अब घर से बाहर निकलती हैं।
वीमेन पाॅवर लाइन महिलाओं को जोड़ने का काम कर रही है। यूपी काॅप एप ने भ्रस्टाचार पर रोक लगाई है। सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी पुलिस लोगों की सहायता कर रही है। आगे कहा कि विश्व में यूपी पुलिस की सेवा की सराहना हो रही है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
100 डायल का रेस्पाॅन्स टाइम कम करके लोगों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। इन सभी सराहनीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को आज प्रसंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)