Breaking News

बजट सत्र, तैयारियों में जुटे सियासी दल, सीएए का मुद्दा भी गूंजेगा

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। विधान मंडल  के 13 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं। विरोधी दलों ने सरकार को कानून-व्यवस्था सहित किसानों के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की है। बसपा विधान मंडल दल की बैठक बुधवार शाम 5 बजे बुलाई गई है। कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक 13 फरवरी की सुबह 9.30 बजे होगी। सत्तारूढ़ भाजपा ने भी विपक्ष के हमलों से बचाव व जवाब देने का ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है।


भले ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) केंद्र सरकार का कानून हो, लेकिन इस मामले के यहां भी बजट सत्र में छाए रहने की पूरी संभावना है। जिस तरह पिछले दिनों इस कानून के विरोध में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में आंदोलन में हिंसा हुई, कुछ स्थानों पर लोगों की मौतें हुईं।
साथ ही राजधानी में पिछले कई दिनों से धरना चल रहा है, इसे देखते हुए विपक्ष किसी न किसी रूप में इस मुद्दे को उठाकर सदन में भाजपा सरकार पर हमला बोलने की कोशिश करेगा। सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का जवाब देने की कोशिश होगी।


बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा भी कि सीएए के खिलाफ हुए आंदोलन में पुलिस व प्रशासन ने जगह-जगह ज्यादती की है। लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर विरोध दर्ज करा रहे थे, लेकिन पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिससे कुछ लोगों की मौत भी हुई।
सीएए के खिलाफ आंदोलन करने वालों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है। सपा और कांग्रेस नेता भी सीएए पर भाजपा का विरोध करते रहे हैं। अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में कई स्थानों पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है।

जाहिर है कि सपा व कांग्रेस भी सदन में इस मामले में सरकार को घेरेंगी।  विपक्ष की तरफ से गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, बिजली दरों में बढ़ोतरी, कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं भी सरकार को घेरने का हथियार बनेंगी। बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ कहते हैं कि प्रदेश सरकार ने किसानों को पंद्रह दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान कराने का वादा किया था।


पर, किसानों का हजारों करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया है। गन्ने की खरीद नहीं हो रही, किसानों को पर्ची नहीं मिल रही है। धान खरीद नहीं होने से भी किसान परेशान हैं। इन सब मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्ष के तेवरों को देखते हुए हमलों का जवाब देने की रणनीति बनाने के लिए बुधवार शाम 5 बजे लोकभवन में पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र के मद्देनजर सदस्यों को सदन में मौजूद रहने और अनुशासन में रहकर विरोधी दलों का जवाब देने की रणनीति तैयार होगी।


सचेतकों के माध्यम से सदस्यों को संयम में रहकर विरोधी दलों का जवाब देने को कहा जाएगा। साथ ही बजट केे समर्थन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने और राज्यपाल के अभिभाषण तथा बजट पर चर्चा के सहारे सरकार की नीतियों को सदन में रखने की रणनीति बनेगी।


वर्ष का पहला सत्र होने के कारण इसमें राज्यपाल का अभिभाषण भी होना है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे विधानसभा में दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट 18 फरवरी को रखा जाएगा।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos