पटना (श्रवण राज) : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार को 50 ट्रेनों के किराए की घोषणा पर पक्ष विपक्ष की सियासत जारी है. बिहार में प्रवासियों के किराया पर लेकर सियासत जारी है. अब सीएम नीतीश कुमार ने सफाई दी है कि बिहारियों को लाने के लिए राज्य सरकार रेलवे को पैसा दे रही है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार आने पर मजदूरों को कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने धन्यवाद दे रहे हैं. क्योंकि हमलोगों के सुझाव ट्रेन चलाने की मांग को स्वीकार कर लिया है. यही कारण है कि ट्रेनें से मजदूर और छात्रों को लाने का सिलसिला जारी हो गया है.
कोटा से जो छात्र आ रहे हैं. उनसे पैसा नहीं लिया जा रहा है.
जो भी बिहारी मजदूर आ रहे उनसे भी पैसा नहीं लिया जा रहा है. वह जिस स्टेशन पर उनकी ट्रेन आएगी तो पूरी जांच करने के बाद उनके प्रखंड तक भेजा जाएगा. वहां पर 21 दिन का क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. सीएम नीतीश ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है.