Breaking News

प्रशांत किशोर का तेजस्वी को चुनौती, एक भी दिन अपने आभार यात्रा में पैदल चल कर बताएं

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट । जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता का आभार जरुर करना चाहिए क्योंकि उनके परिवार ने बिहार को गरीब, निरक्षर बनाया उसके बावजूद उनको और उनके परिवार को अभी तक लोगों ने बिहार से भगाया नहीं हैं। इसके लिए उन्हें जनता का आभार करना चाहिए। बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बना दिया इसके लिए भी उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त करना चाहिए।

Advertisement

बिहार को जाति और धर्म में बाँटने के बावजूद उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बना रखा है उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाहिए। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ हैं, उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाइए। बिहार के शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे है उसके लिए उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त जरुर करना चाहिए।

 

Advertisement

 

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को चुनौती दी कि वह एक दिन भी पैदल चलकर बताए। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 वर्ष से बिहार के गाँव-गाँव में पैदल जाकर बिहार की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूँ, जबकि वह अपने रथ में बैठकर, मुरेठा बाँधकर, पाक- पकवान खाते हुए निकले है अपनी आभार यात्रा पर।

 

 

सुपौल के हर घर, हर गाँव, हर प्रखंड दस्तक देगा जन सुराज

जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने आज सुपौल नगर परिषद स्थित विलियम्स फील्ड पर प्रेस वार्ता कर जिले के पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उसके बाद पिपरा प्रखंड के रतौली से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की और कजही, सींगीआवन, मेहा सिमर आदि जगहों पर जन सभा को संबोधित करते हुए रात्रि विश्राम के लिए किशनपुर प्रखंड के मेहा सिमर में बने जन सुराज कैंप पहुचें। जहां उन्होनें स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया। कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी देखने को मिली।

 

Trending Videos