चकरनगर ( डॉ एस बी एस चौहान ) : चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सभा गौहानी में पति पत्नी के बीच हुई कहासुनी और मारपीट। हंड्रेड डायल को बुलाया गया मौके पर पहुंची पीआरबी1630 ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बात सुनी और उसके बाद मामले को निपटा कर वापस हुए कि पीआरबी गांव से बाहर होती थी कि पुन: कॉल कर दिया जाता था
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
परेशान हुए हंड्रेड डायल ने तीसरी बार में स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अबकी बार मुझे फिर आना पड़ा तो मैं उठा करके ही ले जाऊंगा और यह समझ लेना कि फिर अच्छा नहीं होगा। पीआरबी प्रभारी ने बताया कि जब थाने जाओगे तो वहां से जेब खाली करके आओगे और यही चाहते हो तो अब की बार यही कर देना होगा।
यहां पर यह भी कह देना लाजमी होगा कि ड्राइवर महोदय ने अपनी गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया जिससे आने-जाने वालों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ा। गाड़ी पीआरबी की पोजीशन को देखा जा सकता है कि यह जायज है या नाजायज?