टंडवा (रांची ब्यूरो): टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड दुर्गा मंडप के प्रांगण में मंगलवार को एक बैठक कर झारखंड विकास मंच नामक संस्था का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विकास भूषण व संचालन रंजीत कुमार ने किया। मौके पर सर्वसम्मती से नवगठीत संस्था का अध्यक्ष विकास भूषण को बनाया गया। इसके अलावे दस का चयन कार्यकारिणी सदस्य के लिए किया गया। बैठक में संस्था गठन करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि टंडवा क्षेत्र में जिस तरह से गरीब, दलित, आदिवासियों को हक अधिकार से वंचित कर दिया जा रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए यह संस्था का गठन करना बहुत जरूरी था। संस्था लोगों की सेवा के साथ-साथ उनके हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने में साथ देगी। उनकी आवाज को झारखंड सरकार व केंद्र सरकार तक पहुंचा कर लोगों को अधिकार दिलाने का काम करेगी। इसके अलावे लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम करेगी। बैठक में मुख्य रूप से दिवाकर नारायण, रोहित कुमार, अमर गुप्ता, पप्पू, मोहम्मद आसिफ,राजू साव, राजू कुमार, मुन्ना नायक, संजय, रोशन कुमार, गोपाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
Check Also
जज्बे को सलाम :: दरभंगा के युवा किसान धीरेंद्र ने आपदा को अवसर में बदलकर खेती में पाई सफलता
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रतिवर्ष नदियों में आने वाली बाढ़ ने जब …
दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …
“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …