Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में किया एम्स का शिलान्यास !

indexffगोरखपुर (यू0पी0 ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे जहां से वे कार से गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो हैं। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व राज्यपाल ने किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कहा कि एम्स के लिए जितनी भी जमीन चाहिए होगी उसे वह उपलब्ध कराएंगे।

indexgfhप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में किया एम्स का शिलान्यास

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में पूर्वी उत्तरप्रदेश को एम्स के रूप में एक संजीवनी दी है। उन्होंने गोरखपुर में फर्टीलाइजरकारखाना प्रांगण में एम्स का शिलान्यास किया।इसके बाद वह इसी मैदान के प्रांगण में एक रैली को भी संबोधित करने मंच पर पहुंचे। मंच से उन्होंने भारी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान रैलीस्थल पीएम मोदी के जयकारे से गूंज उठा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री गोरक्षनाथ मंदिर में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के संतों की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मलीन महंत की स्मृतियों को नमन किया। मोदी ने कहा कि आमजन की की सहायता कैसे की जाए यह ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ जी महराज से ही सुना था। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की यह धरती एक विशेष धरती है।

पीएम मोदी बोले- परिवारवाद और जातिवाद से नहीं होगा यूपी का भला विकास एक मात्र रास्ता।

गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एम्‍स का तोहफा दिया और खाद कारखाने का शि‍लान्‍यास किया।इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद से यूपी का भला नही होने वाला नहीं वहीं लखनऊ में दौड़ने वाली सरकार चाहिए ऐसा भी कहा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर पहुंचकर गोरखनाथ मंदिर के का दर्शन किया, राज्यपाल राम नाइक भी साथ में मौजूद रहे। पीएम मोदी संतों के साथ संवाद भी किया।मंदिर में मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना हुआ। प्रधानमंत्री ने महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के गुरु थे महंत अवैद्यनाथ संत समाज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,राज्यपाल राम नाईक,योगी आदित्यानाथ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में दूर-दूर से पहुंचे संत और महंत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संतों ने किया स्वागत गोरक्षनाथ जी ने समाजित उन्नति की गोरक्षनाथ जी ने नई परम्परा शुरु की अवेद्यनाथ जी से मेरा पहले से संपर्क था राजनीति के पहले से संपर्क में महंत के संपर्क में थे लोगों की सहायता कैसे की जाए, महंत जी से सुना लाखों संत,हज़ारों परम्पराएं भारत को आगे बढ़ा रहे संस्थाओं के जरिये समाज की सेवा कर रहे संत महंत अवैद्यनाथ जी ने समाज को पूरा समय दिया महंत जी ने जीवनभर गरीबों की सेवा की मुझे भी पुष्पांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला गोरक्ष और संतों की धरती को नमन करता हूं।

फर्टिलाइजर के उद्घाटन में पहुंचे पीएम मोदी के साथ मंच पर गवर्नर राम नाईक,कलराज मिश्र ,योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, अनंत कुमार,अनुप्रिया पटेल, राधेश्याम सिंह और कमलेश पासवान आदि मौजूद है

indexfvvAIIMS और फर्टिलाइजर फैक्ट्री की सौगात के बाद पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया लोगों का अभिवादन.

गोरखपुर के खाद कारखाने का श्रेय जनता को जनता ने बीजेपी को जिताया है जनता ने दिल्ली में काम करने वाली सरकार बनाई सरकार आपके लिए काम कर रही है जनता ने अपने हित में बीजेपी को जिताया विकास कार्य कर रही केंद्र सरकार जनता ने होनहार और जागरुक सांसदों को चुना हर क्षेत्र में विकास कर रही केंद्र सरकार आपके मजबूत सांसद सोने नहीं देते हैं मैं योगी आदित्यनाथ का सम्मान करता हूं

पूर्वी भारत के पहिए को भी मजबूत करना है पश्चिम भारत का पहिया मजबूत है भारत के विकास रथ को तेज करना है पूर्वी पहिया मजबूत होगा तो विकास रथ तेज होगादेश को आगे बढ़ाने के लिए क्रांतिकारी रुप लेना होगा पूर्वी यूपी को मजबूत कर रहे हैं पुरानी सरकार विदेशों से उर्वरक मंगाती थी देश के कारखाने पुरानी सरकार ने नहीं शुरू कराए बरौनी और सिकरी के कारखाने भी शुरू करेंगेसीएम रहते यूरिया के लिए पीएम को कई पत्र लिखे दिल्ली की सरकार जवाब नहीं देती थी देश में यूरिया की कमी को हमने खत्म किया. यूरिया के लिए लाइन लगती थी, लाठीचार्ज होता था नीम कोटेड यूरिया केमिकल फैक्ट्री के लिए बेकार

यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग, भ्रष्टाचार खत्म किया नीम कोटेड यूरिया से सिर्फ खेती हो सकती है किसानों को मेहनत का लाभ मिलना चाहिए 30 सालों में कभी सुना कि फर्टिलाइजर के दाम कम हुए. हमारी सरकार ने फर्टिलाइजर के दाम कम किए बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया किसानों के लिए चिंतन कर रही सरकार हजारों करोड़ गन्ना किसानों को भुगतान किया अब सिर्फ 175 करोड़ का बकाया बचा है.  वर्तमान में 93 फीसदी गन्ना मूल्य भुगतान किया यूपी सरकार को 7 फीसदी बकाए का भुगतान करे
फर्टिलाइजर कारखाना बहुत बड़ा बदलाव है इस इलाके की इकनॉमी को बदलेगी गैस के आधार पर यूरिया पैदा होगी गोरखपुर के हर घर में पाइप लाइन से गैस आएगी उद्योग लगाने वालों की लाइन लग जाएगी पूर्वोत्तर यूपी में बड़ा बदलाव आने वाला है पूर्वोत्तर में विजय यात्रा का शिलान्यास हुआ है विनाश को रोककर विकास की ओर ले जाएंगे एम्स में 1000 करोड़ से ज्यादा लगेगा 700 बेड का एम्स गोरखपुर में बनेगा इंसेफ्लाइटिस से बहुत से बच्चे दिव्यांग हो गए बच्चों को मरने नहीं दिया जाएगा दिमागी बुखार ने बच्चों की जिंदगी बर्बाद की
बिमारी का अध्ययन कर डॉक्टर इलाज करेंगे मिशन इंद्रधनुष की तारीफ पीएम मोदी ने की टीकाकरण से माताओं और बच्चों की जिंदगी बचा रहे यूपी में अरोग्य के लिए 7 हजार करोड़ दिए 7 हजार करोड़ रुपए कम नहीं होते यूपी सरकार बजट नहीं खर्च कर पा रही है दिल्ली के बाद लखनऊ में अपनी सरकार बनाएं ‘पूर्वी उत्तर प्रदेश में पर्यटन, कृषि, उद्योग के लिए संभावनाएं’ नई विमान नीति से गोरखपुर जैसे शहरों में एयरपोर्ट बनेगा’ एयरपोर्ट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे सड़कों और हाईवे के लिए केंद्र सरकार खर्च कर रही. लखनऊ में दौड़ने वाली सरकार चाहिए ‘आजादी के बाद 18500 गांवों में बिजली का खम्भा भी नहीं था’ लोगों ने कहा 7 साल लगेंगे, 1000 दिन में पूरा कर रहे

340 दिनों में 9033 गांवों में बिजली पहुंचा दी सबसे ज्यादा यूपी के गांव अंधेरे में थे गांव-गांव, घर-घर आपकी सरकार बिजली पहुंचा रही देश की जनता के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी है जातिवाद वालों की झोली भरी, आपकी क्या भरी जातिवाद का जहर आपका भला नहीं करेगी विकास की राजनीति आपका भला करेगी. मुलायम और मायवती पर पीएम मोदी का बड़ा हमलापरिवारवाद और जातिवाद से भला नहीं होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गोरखपुर रैली में उनके साथ 6 केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल, रसायन और उर्वरक मंत्री अनन्त कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा.महेन्द्र पांडेय और लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र साथ आए हैं.

Check Also

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम W.I.T. में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा …