दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा गुरूवार को समाहरणालय परिसर से लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल के चलन्त चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल सभी प्रखण्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर खराब चापाकलों की मरम्मति करेगा।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि आगामी गर्मी के समय में संभावित जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखण्डों में एक-एक चलन्त दल भेजा जा रहा है। यह जहां भी चापाकल की मरम्मति की आवश्यकता होगी, वहां जाकर ये दल चापाकलों की मरम्मति करेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले साल दरभंगा जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई थी। उसी के मद्देनजर ऐहितियात के तौर पर यह कार्य शुरू किया गया है। कहा कि लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल द्वारा जिला में संश्थापित सरकारी चापाकलों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें से कुल 2038 चापाकल खराब पाया गया है। इस चलन्त चापाकल मरम्मति दल द्वारा सभी प्रखण्डों में जाकर पहले बंद पड़े चापाकलों की मरम्मति किया जायेगा, ततपश्चात अन्य स्थलों से खराब चापाकलों की सूचना प्राप्त होने पर उसकी मरम्मति किया जायेगा । उन्होंने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी /जनप्रतिनिधियों के मदद से जिला में बंद पड़े चापालकों की मरम्मति कराया जायेगा।
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दरभंगा द्वारा बताया गया कि सभी प्रखण्डों में चापाकलों के मरम्मति हेतु जन शिकायत पुस्तिका संधारित की गई है, जिसमें संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और जिला जन शिकायत दूरभाष संख्या अंकित है। इसके अतिरिक्त विभागीय जिला जन शिकायत दूरभाष संख्या – 06272-220256 एवं ई-मेल [email protected] पर भी चापाकल मरम्मति हेतु सूचना दी जा सकती है।
बताया गया कि आगामी गर्मी में जल संकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए चापाकलों की मरम्मति/जलापूर्त्ति योजनाओं से संबंधित प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए दिनांक 01 अप्रैल 2020 से लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, दरभंगा अन्तर्गत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष एवं जिले में पदस्थापित विभिन्न प्रखण्डों में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंताओं/सहायक अभियांताओं का दूरभाष/मोबाईल नम्बर सार्वजनिक किया जा रहा है, जो निम्नवत् है :-
बहादुरपुर प्रखण्ड के कनीय अभियंता सुभाष कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 7991128714 है। हायाघाट एवं हनुमाननगर के कनीय अभियंता मो0 गोसुर रहमान, मोबाईल नम्बर – 8544428899, बहेड़ी, दरभंगा नगर निगम वार्ड नम्बर – 24 से वार्ड नम्बर – 48 के कनीय अभियंता मो0 गोसुर रहमान, मोबाईल नम्बर – 8544428899 है। इनके नोडल पदाधिकारी-सह-सहायक अभियंता सुरज कुमार, सहायक अभियंता, अवर प्रमण्डल, लहेरियासराय, मोबाईल नम्बर – 8544428695 है।
दरभंगा नगर निगम के वार्ड नम्बर – 01 से वार्ड नम्बर – 24 एवं दरभंगा सदर के कनीय अभियंता अवधेश कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 9431652230 है। केवटी, सिंहवाड़ा, जाले, मनीगाछी के कनीय अभियंता कृष्ण कुमार, मोबाईल नम्बर – 8544428900 है। इनके नोडल पदाधिकारी-सह-सहायक अभियंता विवेक कुमार, अवर प्रमण्डल, दरभंगा मोबाईल नम्बर – 8226958926 है।
बेनीपुर एवं नगर परिषद्, बेनीपुर, अलीनगर, घनश्यामपुर, तारडीह एवं गौड़ाबौराम के कनीय अभियंता कृष्ण कुमार, मोबाईल नम्बर – 8544428900 है। वहीं बिरौल, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कनीय अभियंता रवि कुमार ज्योति, मोबाईल नम्बर – 985248523 है। इसके नोडल पदाधिकारी-सह-सहायक अभियंता सूरज कुमार अवर प्रमण्डल, बेनीपुर, दरभंगा मोबाईल नम्बर – 8544428695 है।
वहीं जिला नियंत्रण कक्ष में बबन कुमार राय, मोबाईल नम्बर – 79923355560 एवं सुरेश कुमार सहनी, मोबाईल नम्बर – 8936043911 को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, केशव कुमार लाल, आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के सहायक / कनीय अभियंता एवं कर्मी मौजूद थे।