शायद दुनिया के इतिहास में ये पहला ऐसा युद्ध होगा, जिसे घर बैठकर जीता जा सकता है।
राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना से जीतना सबसे आसान भी है और सबसे कठिन भी…। अगर घर बैठ गए तो जीत गए और बाहर निकल गए तो हार गए। शायद दुनिया के इतिहास में ये पहला ऐसा युद्ध होगा, जिसे घर बैठकर जीता जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार अपने स्तर से बीमारी से निपटने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। इन उपायों को लागू करके कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण के लिए जन सहयोग बेहद जरूरी है। डा. शर्मा ने विशेष रूप से बच्चों और अभिभवकों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक रहने को कहा है।
संक्रमण के इस दौर में सरकार के निर्देशों का पालन करना हर प्रदेशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव का उपाय सोशल डिस्टेंसिंग व हाथ को समय-समय पर साबुन से धोना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही राज्य सरकार ने आगे बढते हुए प्रदेश के कुछ जिलों में लॅाकडाउन की घोषणा की है।