Breaking News

यूपी में शहीदों के घर तक बनेगी पक्की सड़क, सरकार ने शुरू की ‘जय हिंद वीर पथ योजना’

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले वीर जवानों के नाम से ‘जय हिन्द वीर पथ योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत शहीद के घर तक पक्की सड़क लोक निर्माण विभाग बनाएगा। शहीदों के नाम पर तोरणद्वार भी बनाए जाएंगे। यहां पर बलिदानी सैनिकों के शौर्य का विवरण लिखा जाएगा।

उन्होंने कहा है कि शहीद सैनिक के सम्मान में पत्र भी उनके परिवारीजनों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत वीर चक्र व परमवीर चक्र आदि से सम्मानित होने वाले जवानों के घरों तक भी सड़कें बनाई जाएंगी। शहीदों के सम्मान में बनाई जाने वाली सड़कों तथा उनके शौर्य पर वीडियो फील्म बनाई जाएगी और सोशल मीडिया तथा अन्य प्लेटफार्मों पर डाला जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि ग्रामीण सड़कों को सुधारने का काम तेजी से किया जाए। इसमें धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही, हीलाहवाली व अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा। निर्देश दिए कि जितने भी स्टेट हाईवे बने हैं अथवा घोषित हुए हैं, उनमें यह देख लिया जाए कि कोई भी जिला, लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र अछूता ना रहे।

मौर्य ने कहा कि प्रयागराज से वाराणसी तक प्रस्तावित कांवड़ पथ बनाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी बैठक कर प्लान बनाएं। प्रयागराज में सीरसा के पास पुल बनाने की कार्ययोजना बनाने को कहा। इस पुल के बनने पर यहां से तीन पीपे के पुल हट सकते हैं। उन्होंने कहा क्रूज मार्ग में पड़ने वाले पीपे के पुलों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि क्रूज के गुजरते समय एक विशेष सिस्टम से पीपे के पुल को स्थान विशेष पर टर्न कर दिया जाएगा और क्रूज गुजरने पर पुनः उसे प्रतिस्थापित कर दिया जाएगा।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos