पटना (संजय कुमार मुनचुन) : पटना में आज से एक नये यातायात सिस्टम की शुरूआत हुई है। इस नई व्यवस्था के तहत बेली रोड पर पैदल चल रहे यात्रिओ को सड़क पार करने के लिए सहयोग करेगी नई व्यवस्था।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
इसमे तय जगह पर एक पुश बटन होगा जहा सड़क पार करने के लिए यात्री इस को दबाएंगे । जिसके बाद बेली रोड के दोनों तरफ का सीगनल रेड हो जाएगा और 45 सेकेण्ड के भीतर पैदल यात्री सड़क पार करेगे । उसके बाद अगले पांच मिनट तक यह काम नही करेगा।

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने हड़ताली मोड़ पर लगने वाले पुश बुटन सिस्टम का किया निरीक्षण। यह व्यवस्था आज से ही प्रभावी हो गया है।