डेस्क : बिहार प्रदेश युवा जनता दल यू० के संगठन सचिव सह मुजफरपुर नगर के प्रभारी राजेश्वर राणा उर्फ बिलटू सिंह ने सीएम नीतीश कुमार जो बिहार में लॉक डाउन में मदद के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं उसके लिए विकास पुरुष का आभार प्रकट किया।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
श्री राणा ने कहा कि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह गया के लोकप्रिय विधायक अभय कुशवाहा, बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री व विधायक मदन सहनी, राजगीर के लोकप्रिय विधायक रवि ज्योति ने मानवता को ध्यान में रख कर बहुत बड़ा सकारात्मक पहल किये हैं। अभय कुशवाहा एवं रवि ज्योति ने अपने विधायक मद की राशि से एक करोड़ रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने हेतु अनुशंसित किया है।
उन्होंने कहा कि सीवान के सांसद कविता सिंह ने संसद मद से एक करोड़ रूपए की अनुशंसा के साथ साथ अपने दो महीने के वेतन से दो लाख रुपए राहत कोष में दे कर इन नेताओं ने एक मिसाल पेश की है। जिसको लेकर राजेश्वर राणा ने इनके प्रति आभार प्रकट किया है।
साथ ही साथ इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए खुद की जान की परवाह किए बगैर जनसेवा में दिन रात लगे हुए चिकित्सकों, पुलिस अफसरों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों, आपदा राहत कार्य में लगे रसोईयों समेत आला अधिकारियों के प्रति भी राजेश्वर राणा ने आभार प्रकट किया है।