रांची (रांची ब्यूरो) : गुरुवार को राज्य के झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मराण्डी ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके कार्यालय मे मुलाक़ात की, बाबूलाल मराण्डी ने सीएम को एक तीन पेज का ज्ञापन सौंपते हुए इस गोलीकांड के न्यायिक जांच की मांग की | बाबूलाल ने इनलैंड पवार लिमिटेड का रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए यह भी कहा कि सरकारी अधिकारियों ने भी इस मामले मे लापरवाही बरतते हुए प्रभावित ग्रामीणो के साथ धोखा किया है | इस संदर्भ के बाद बाबूलाल मराण्डी ने सीएनटी एसपीटी एक्ट के साथ साथ एनटीपीसी मामले पर भी अपने पक्ष से सीएम को बाबूलाल ने अवगत कराया | बाबूलाल के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को सरकार गंभीरता से लेगी | सीएम से मिलने वालों मे बाबूलाल मराण्डी के साथ पार्टी के महासचिव प्रदीप यादव, बंधु तिर्की और राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर भी शामिल थे |
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …